Singrauli news: जल जीवन मिशन को बढ़ावा देने वाली रैली में बड़ी लापरवाही, सूचना दिए बिना ही छोटे बच्चों से करवाया ये काम

Rally taken out by children without permission to promote Jal Jeevan Mission जल जीवन मिशन को बढ़ावा देने वाली रैली में बड़ी लापरवाही

Singrauli news: जल जीवन मिशन को बढ़ावा देने वाली रैली में बड़ी लापरवाही, सूचना दिए बिना ही छोटे बच्चों से करवाया ये काम

Rally taken out by children without permission to promote Jal Jeevan Mission

Modified Date: February 15, 2023 / 06:46 pm IST
Published Date: February 15, 2023 6:44 pm IST

Rally taken out by children without permission to promote Jal Jivan Mission: सिंगरौली। जल जीवन मिशन को बढ़ावा देने जिले में एनजीओ का कार्य कर रही सोशल एंड रूलर डेवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा जिले के शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिए बिना ही छोटे बच्चों से रैली निकलवाई गई थी। रैली में उनके सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। केवल रैली के साथ में एनजीओ के 2 लोग ही शामिल थे, जहां भ्रमण के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह छोटे बच्चों की रैली देख अपने वाहन को रोक एनजीओ के कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए दिखीं।

READ MORE: Mandala News: 62 वर्षीय बुजुर्ग की अनोखी भक्ति, साइकिल पर कर रहे मां नर्मदा की परिक्रमा, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

जिला पंचायत उपाध्यक्ष  ने कहा कि किसकी परमिशन से आपने रैली निकाली है। हालांकि, इस पूरे मामले में जब डीपीसी से जानकारी मांगी गई तो उनका कहना है कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक द्वारा 1 घंटे के अंदर जानकारी मांगी गई है। अगर 1 घंटे के अंदर जानकारी नहीं प्रस्तुत करते हैं तो जांच कर दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

READ MORE: Rewa News: सीएम के उद्बोधन के बीच पीड़ित महिला ने लगाई न्याय की गुहार, मंच पर CM शिवराज ने कहा ‘सुनुगा तुम्हारी बात’

Rally taken out by children without permission to promote Jal Jivan Mission: जब स्कूल के समय में बच्चों को पढ़ाने का समय था तब उन्होंने बच्चों से रैली क्यों निकलवाई गई थी और रैली के दौरान स्कूल के कोई भी शिक्षक वहां मौजूद नहीं थे। आखिर क्या कारण था कि वहां पर शिक्षक बच्चों के साथ मौजूद नहीं थे । जांच के दौरान ही स्पष्ट हो पाएगा और जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में