Rameshwar Sharma on Digvijay Singh: ‘पहले खुद के लिए गड्ढे सुनिश्चित कर लो’, पूर्व सीएम के इस पोस्ट पर भड़के बीजेपी विधायक, कहा- पहले खुद के लिए गड्ढे सुनिश्चित कर लो

MP News: 'पहले खुद के लिए गड्ढे सुनिश्चित कर लो', पूर्व सीएम के इस पोस्ट पर भड़के बीजेपी विधायक, कहा- पहले खुद के लिए गड्ढे सुनिश्चित कर लो

Rameshwar Sharma on Digvijay Singh: ‘पहले खुद के लिए गड्ढे सुनिश्चित कर लो’, पूर्व सीएम के इस पोस्ट पर भड़के बीजेपी विधायक, कहा- पहले खुद के लिए गड्ढे सुनिश्चित कर लो

MP News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 6, 2026 / 05:06 pm IST
Published Date: January 6, 2026 5:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश की राजनीति गरमाई
  • विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर किया तीखा हमला
  • बीजेपी विधायक ने दी ये चेतावनी

भोपाल: Rameshwar Sharma on Digvijay Singh JNU में हुए प्रदर्शन को लेकर अब मध्यप्रदेश की राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद बीजेपी ने तीखा हमला किया है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर सीधा हमला किया है। उन्होंने कहा कि ‘JNU में उमर खालिद के समर्थन में नारेबाजी और मोदी-शाह की कब्र खोदने जैसे नारों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने ये भी चेतावनी दी है कि कुछ तथाकथित अर्बन नक्सलाइट आतंकवादी के रूप में पैदा हो रहे हैं, जो भारत की न्यायपालिका और संविधान को चैलेंज कर रहे हैं।’

MP News (ऐसे लोगों की कब्र खुदेगी- रामेश्वर शर्मा)

उन्होंने आगे कहा कि ‘अर्बन नक्सलाइट हैं, आतंकवादी हैं। उन पर कैसे ट्रायल होना, यह न्यायालय काम है, लेकिन जिस तरीके से जेएनयू में नारेबाजी की है, वह समझ लें कि दूसरों के लिए गड्ढे खोदने से पहले खुद के लिए गड्ढे सुनिश्चित कर लो। देश में ना तो आतंकवाद बर्दाश्त किया जाएगा, ना अलगाववाद। जो हिंदुस्तान के खिलाफ बोलेगा, ऐसे लोगों की कब्र खुदेगी।’

उन्होंने कहा कि ‘दिग्विजय सिंह की जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है वैसे ही वैसे ही आतंकवाद के समर्थन में कूदते जा रहे हैं। पहले नक्सली आतंकवादियों का समर्थन कर चुके हो, आतंकवादियों को जी और सम्मान दे चुके हो। इसका मतलब कांग्रेस और दिग्विजय सिंह मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति, ISI के एजेंट बनाने की नीति, हिंदुस्तान को धोखा देने का काम कर रहे है। पाकिस्तान के एजेंट के रूप में राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह जैसे लोग काम कर रहे हैं।’

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।