Tortoise in Amarkantak Express : अमरकंटक एक्सप्रेस के AC कोच में सफर कर रहा था दुर्लब प्रजाति का कछुआ, देखते ही यात्रियों के उड़े होश, फिर…

अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहा था दुर्लब प्रजाति का कछुआ:Rare species of tortoise found in AC coach of Amarkantak Express

Tortoise in Amarkantak Express : अमरकंटक एक्सप्रेस के AC कोच में सफर कर रहा था दुर्लब प्रजाति का कछुआ, देखते ही यात्रियों के उड़े होश, फिर…

Rare species of tortoise found in AC coach of Amarkantak Express

Modified Date: September 18, 2023 / 07:05 pm IST
Published Date: September 18, 2023 7:05 pm IST

Rare species of tortoise found in AC coach of Amarkantak Express : कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के कटनी साउथ रेलवे स्टेशन पर जैसे ही अमरकंटक एक्सप्रेस पहुंची उनके ऐसी कोच में एक दुर्लब प्रजाति का कछुआ मिला जिसे आर.पी.एफ पुलिस ने पकड़ वन वा कटनी जिले की वन विभाग की टीम को सूचना दी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम आर पी एफ थाने पहुंच कछुए को अपने कब्जे में ले लिया है।

read more : Jan Ashirwad Yatra in Sagar : जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री, कमलनाथ पर साधा निशाना, जनता के बीच कर दिया ये बड़ा दावा… 

Rare species of tortoise found in AC coach of Amarkantak Express : वन विभाग के डीएफओ ने बताया की ट्रेन क्रमांक 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस में देररात यात्रियों ने आरपीएफ पुलिस के कंट्रोल को सूचना दी की एसी कोच में एक दुर्लब प्रजाति का कछुआ विचरण कर रहा है जिससे कुछ यात्री डर रहे है कंट्रोल की सूचना पर आर पी एफ स्टाफ मौके पर पहुंचा और कछुए को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग को सूचना दी गई।

 ⁠

 

जानकारी के मुताबिक कछुआ की प्रजाति अधिकांश दक्षिण क्षेत्र के तटीय इलाकों में पाई जाती है वहीं पुलिस अधिकारियों की माने तो कछुए की तस्करी के एंगल में भी जांच की जा रही और यह कछुए की कीमत इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से बहुत ज्यादा है बताई जा रही है बहरहाल पुलिस पूरे मामले कि जांच में जुट गई है और कछुए को वन विभाग के हवाले कर दिया है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years