Ratlam News: युवक की खुदकुशी के बाद परिजनों ने थाने परिसर में सजा दी चिता, शव रखकर घंटो तक किया प्रदर्शन, , जानें क्या है मामला |

Ratlam News: युवक की खुदकुशी के बाद परिजनों ने थाने परिसर में सजा दी चिता, शव रखकर घंटो तक किया प्रदर्शन, , जानें क्या है मामला

Ratlam News: युवक की खुदकुशी के बाद परिजनों ने थाने परिसर में सजा दी चिता, शव रखकर घंटो तक किया प्रदर्शन, , जानें क्या है मामला

Edited By :   |  

Reported By: Vinod Wadhwa

Modified Date:  January 28, 2024 / 07:04 PM IST, Published Date : January 28, 2024/7:04 pm IST

रतलाम। Ratlam News:  रतलाम में रात्रि में घर जाते समय एक पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट किए जाने वाले युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ बाजना पुलिस थाने का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने मृत युवक के शव को थाना परिसर में शव रखकर पुलिसकर्मी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की। समाजजन इतने आक्रोषित थे की शव को थाना परिसर में ही अंतिम संस्कार करने के लिए चिता बना दी थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया। लेकिन ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए वह पुलिसकर्मी के खिलाफ प्रकरण रविवार दोपहर तक थाना परिसर में आड़े रहे।

Read More: CM Himanta Biswa Sarma: ‘जहां से राहुल गांधी गुजरेंगे वहां कांग्रेस खत्म हो जाएगी’, CM हिमंत बिस्वा का बड़ा बयान 

आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में एससीएसटी धारा बढ़ाने की मांग को लेकर शव को लेकर थाना परिसर में ही डटे रहे। दोपहर बाद एएसपी राकेश खाखा एडीएम आर एस मंडलोई मौके पर पहुंचे तो विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बाजना थाना पुलिस की जमकर शिकायत की। मृतक युवक गणेश के परिजन को तत्कालिक सहायता के रूप मे दो लाख रुपए का चेक सौंपा और जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। एएसपी राकेश ख़ाखा ने बताया आरोपी पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया है। एएसपी के आश्वासन पर परिजन थाने में रखे शव को उठाने के लिए तैयार हुए ।

Read More: IBC24 Bemisal Bastar: सुदृढ़ हुई बस्तर की स्वास्थ्य सेवाएं.. बढ़ी आधुनिक सुविधाएं तो शिशु और मातृ मृत्यु दर में भी गिरावट

गणेश के साथ हुई थी मारपीट

दरअसल यह पूरा मामला बजाना के रतलाम रोड निवासी 22 वर्षीय गणेश मईड़ा पुत्र छगन मईड़ा ने शनिवार दोपहर अपने घर में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के किसी सदस्य ने उसे फांसी पर लटका देखा तो उसे फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद उसे बाजना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित किया। कुछ ही देर में खबर फैली तो लोग अस्पताल में एकत्र हुए। इसके बाद उसके परिजन व अन्य लोग बाजना थाने पर पहुंचे तथा पुलिस को बताया कि 24 जनवरी की रात बाजना से करीब आधा किलोमीटर स्थित एक ढाबे पर गणेश गया था। वहां पुलिस वाहन से आरक्षक शफीउल्लाह व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे थे तथा गणेश के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद गणेश शिकायत करने थाने गया था लेकिन किसी ने उसकी शिकायत नहीं सुनी। इसके कारण तनाव में गणेश ने अपनी जान दे दी थी ।

Read More: Anganwadi workers increased Salary : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का बढ़ाया गया वेतन, यहां की सरकार ने की घोषणा.. 

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सैलाना एसडीओपी ईडला मौर्य भी थाने पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य शरद डोडियार व ग्रामीण परिजनों के साथ थाने पर थाना परिसर पर धरने पर बैठ गए, उनकी मांग है कि संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर कर उन्हें बर्खास्त किया जाए, उसके बाद ही धरना समाप्त किया जाएगा। दोपहर से प्रारंभ हुआ थाना का घेराव अगले दिन रविवार दोपहर तक जारी रहा ।

घर में चल रही थी शादी

Ratlam News: जिला पंचायत सदस्य शरद डोडियार के मुताबिक गणेश के घर के पास शादी कार्यक्रम चल रहा था। कुछ युवक बाहर बैठे हुए थे। गणेश भी अपने घर से कुछ दूरी पर खड़ा था। तभी डायल 100 वाहन से पुलिसकर्मी वहां पहुंचे थे तथा एक पुलिसकर्मी ने बेवजह गणेश के साथ मारपीट की थी तथा अन्य पुलिसकर्मी वाहन में बैठे थे। इसके बाद गणेश पुलिसकर्मी की शिकायत लेकर थाने गया था लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। उसने तनाव में आकर खुदकुशी कर ली।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp