Dr Mohan Yadav Latest News

Dr Mohan Yadav News: शहीद ASI को एक करोड़ रुपये की मदद.. जबलपुर एक्सीडेंट के मृतकों को दो-दो लाख रुपये, CM का बड़ा ऐलान..

Edited By :   Modified Date:  May 6, 2024 / 02:08 PM IST, Published Date : May 6, 2024/2:08 pm IST

भोपाल: रतलाम पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दो बड़े ऐलान किये हैं। एक दिन पहले रेत तस्करों द्वारा पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र बागरी की ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। (Dr Mohan Yadav Latest News) सीएम डॉ मोहन यादव ने मृत महेंद्र बागरी के परिजनों को एक करोड़ रुपये आर्थिक मदद दिए जाने का ऐलान किया हैं। सीएम डॉ यादव ने मृत एएसआई के किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी दिए जाने का भी ऐलान किया हैं।

Indian Army Bharti 2024: 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन, जानें आवेदन की आखिरी तारीख… 

इसी क्रम में तरह एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया हैं। दरअसल जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र के देवरी गांव में ट्रेक्टर पलटने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मरने वालों में चार नाबालिक थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के लिए दो-दो लाख रुपये के आर्थिक सहायता का ऐलान किया हैं। उन्होंने इस हादसें में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार की बात भी कही हैं।

शहादत को किया नमन

मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा के लाल विक्की पहाड़े कि शहादत पर कहा कि उनकी सरकार परिवार के साथ हैं। यह न सिर्फ एमपी बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात हैं। (Dr Mohan Yadav Latest News) उन्होंने बताया कि उनकी सरकार शहीद के परिवार को सरकार एक करोड़ की राशि देगी। इसके अलावा उन्होंने छिंदवाड़ा में शहीद स्मारक बनाये जाने की भी बात कही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp