Ratlam News: आफत बनकर आई पुरियां… कन्या छात्रावास में आधा दर्जन बालिकाएं हुई फूड पॉइजनिंग का शिकार
Half a dozen girls of the hostel are victims of food poisoning आफत बनकर आई पुरियां... कन्या छात्रावास में आधा दर्जन बालिकाएं हुई फूड पॉइजनिंग का शिकार
विनोद वाधवा, रतलाम। अनुसूचित जाति जनजाति जूनियर कन्या छात्रावास में रहने वाली बालिकाएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गई। आधा दर्जन पीड़ित बालिकाओं को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बालिकाओं ने छात्रावास में बाहर से आई पुरियां खाई थी। फिलहाल बालिकाओं की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
Read More: यहां राम राजा को हर दिन बंदूक से दी जाती है सलामी, 450 साल से चली आ रही परंपरा, जानिए इसके पीछे का पूरा रहस्य
सागोद रोड स्थित अनुसूचित जाति जनजाति कन्या छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं के द्वारा रात को छात्रावास में अन्य छात्रावास से आई पुरिया भोजन में खाई थी। इसके बाद आज सुबह बच्चो ने और भोजन किया था। जिससे छात्रावास किंकरीब आधा दर्जन से अधिक बालिकाओं को पेट दर्द और उल्टियां होने लगी। इस पर बालिकाओं को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया। जहां सभी बालिकाओं को भर्ती कर लिया गया। छात्रावास की वार्डन के मुताबिक, पुरियां समीप के बॉयज हॉस्टल से आई थी और पहले मैंने पहले खाई थी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



