Ratlam Chakubaji: युवक ने 2 युवतियों पर किया चाकूओं से हमला, घटना में दोनों युवतियां गंभीर रूप से हुई घायल, हैरान कर देगी वजह
Ratlam Chakubaji: युवक ने 2 युवतियों पर किया चाकूओं से हमला, घटना में दोनों युवतियां गंभीर रूप से हुई घायल, हैरान कर देगी वजह
Chakubaji In Raipur/ Image Credit: IBC24 File Photo
रतलाम। Ratlam Chakubaji: मध्यप्रदेश के रतलाम से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां दो युवतियों पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे एक के पेट में और दूसरी के हाथ में गहरी चोट आई है। जिसके बाद दोनों घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया। जहां उनका उपचार जारी है। वहीं मामले में रेलवे डाउन यार्ड के पास की घटना जीआरपी थाना पुलिस जांच में जुटी बदमाश की तलाश जारी।
बता दें कि, जीआरपी थाना क्षेत्र अंर्तगत रेलवे डाउन यार्ड क्षेत्र में बुधवार शाम दो युवतियों पर एक युवक ने नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। आरोपी युवती का मोबाइल लूट कर ले गया। दोनों युवतियों को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवतियां झाबुआ की रहने वाली है। युवतियां शाम को भाई के घर से पटरी-पटरी स्टेशन जा रही थी, तभी एक युवक द्वारा मोबाइल छीनने की कोशिश की गई।
Ratlam Chakubaji: इस दौरान युवक ने नुकीली वस्तु से हमला कर दिया, साथ ही सहेली ने बचाने का प्रयास किया तो युवक ने उसके भी हाथ पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है। फिलहाल जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



