Ratlam News: महालक्ष्मी मंदिर में नागलोक के दर्शन! दीवार में मिले कोबरा के 10 बच्चे, सावन में उमड़ी दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़
Ratlam News: महालक्ष्मी मंदिर में नागलोक के दर्शन! दीवार में मिले कोबरा के 10 बच्चे, सावन में उमड़ी दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़
Ratlam News/Image Source: IBC24
- महालक्ष्मी मंदिर में नागलोक के दर्शन,
- एक साथ मिले कोबरा के 10 बच्चे,
- ग्रामीणों की मदद से जंगल में छोड़ा गया,
रतलाम: Ratlam News: रतलाम के सैलाना कस्बे में स्थित महालक्ष्मी मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया, जब मंदिर परिसर की दीवार में कोबरा के 10 बच्चे पाए गए। यह घटना रविवार सुबह की है जब मंदिर के पुजारी ने रोज़ाना की तरह मंदिर की साफ-सफाई करते समय दीवार के एक छेद में झांका। भीतर का दृश्य देखकर पुजारी स्तब्ध रह गए दीवार के भीतर कोबरा प्रजाति के करीब 10 छोटे-छोटे सांप मौजूद थे।
Read More : हम पढ़ने आते हैं, पिटने नहीं! प्राचार्य की मारपीट का वीडियो वायरल, छात्राएं बोलीं- अब स्कूल नहीं आएंगे
Ratlam News: पुजारी ने तत्काल आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्र हो गए। सावन के पावन महीने में यह खबर फैलते ही लोग इसे आस्था से जोड़ते हुए नागदेवता के दर्शन करने मंदिर पहुंचने लगे।
Read More : सावन में नाग-नागिन का वायरल प्रेम दर्शन! आधे घंटे तक दिखा अद्भुत नज़ारा, लोग बोले- ये तो चमत्कार है
Ratlam News: स्थानीय सर्प मित्रों और ग्रामीणों की सहायता से सभी सांपों को सुरक्षित रूप से एक कंटेनर में रखा गया और फिर उन्हें नजदीकी जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। किसी भी सांप या व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

Facebook



