Raisen News: हम पढ़ने आते हैं, पिटने नहीं! प्राचार्य की मारपीट का वीडियो वायरल, छात्राएं बोलीं- अब स्कूल नहीं आएंगे

Raisen News: हम पढ़ने आते हैं, पिटने नहीं! प्राचार्य की मारपीट का वीडियो वायरल, छात्राएं बोलीं- अब स्कूल नहीं आएंगे

Raisen News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • प्राचार्य पर छात्राओं का फूटा गुस्सा,
  • मारपीट और भेदभाव का आरोप,
  • वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप,

रायसेन: Raisen News:  जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय एक बार फिर विवादों में घिर गया है। विद्यालय की प्राचार्य स्वाति चौहान पर छात्राओं द्वारा अकारण मारपीट, जातिगत भेदभाव और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। छात्रों का कहना है कि प्राचार्य बाल खींचकर मारती हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं।

Read More : नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़! सब्जी-फलों की दुकानों पर चला रहे थे 100-100 के नकली नोट, तीन आरोपियों को रंगे हाथों दबोचा

Raisen News:  मामला तब और गरमा गया जब प्राचार्य द्वारा छात्रा के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे पहले भी, दो दिन पूर्व छात्रों ने स्कूल के बाहर चक्काजाम कर विरोध जताया था लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न होने से नाराज़ छात्रों ने सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। छात्राओं का कहना है कि वे विद्यालय पढ़ाई के लिए आती हैं न कि प्रताड़ना झेलने के लिए।

Read More : सावन में नाग-नागिन का वायरल प्रेम दर्शन! आधे घंटे तक दिखा अद्भुत नज़ारा, लोग बोले- ये तो चमत्कार है

Raisen News:  उनका आरोप है कि प्राचार्य न केवल शारीरिक हिंसा करती हैं बल्कि जातिगत भेदभाव भी करती हैं। एक छात्रा ने कहा की हम सब यहां पढ़ने आते हैं लेकिन अगर ऐसा ही माहौल रहा तो हम स्कूल आना बंद कर देंगे। प्राचार्य पर यह भी आरोप है कि वे केवल अपने विषय को महत्व देती हैं और अन्य विषयों को छोटा बताकर छात्रों का मनोबल गिराती हैं। हालांकि दूसरी ओर विद्यालय के कुछ शिक्षकों ने प्राचार्य के समर्थन में प्रशासन को आवेदन दिया है और उनके ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। इस पूरे मामले में प्राचार्य स्वाति चौहान ने अब तक मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया है जिससे स्थिति और भी उलझती जा रही है।

उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन में "प्राचार्य पर मारपीट का आरोप" क्यों लगा है?

छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य स्वाति चौहान बाल खींचकर मारती हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं। एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें मारपीट का दृश्य देखा जा सकता है।

क्या "प्राचार्य द्वारा जातिगत भेदभाव" के सबूत हैं?

छात्राओं का दावा है कि प्राचार्य जातिगत टिप्पणियाँ करती हैं, जिससे उनका आत्मसम्मान आहत होता है। हालांकि इस पर प्रशासन की ओर से अभी जांच जारी है।

"उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन विवाद" पर प्रशासन ने क्या कार्रवाई की है?

अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है। छात्रों ने पहले चक्काजाम किया और फिर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद जांच की बात कही जा रही है।

क्या "प्राचार्य स्वाति चौहान" ने आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया दी है?

नहीं, अब तक प्राचार्य स्वाति चौहान ने मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया है, जिससे स्थिति और उलझती जा रही है।

क्या "छात्राओं की पढ़ाई पर असर" पड़ा है इस घटना से?

हां, छात्राओं ने स्पष्ट कहा है कि अगर ऐसा ही माहौल बना रहा तो वे स्कूल आना बंद कर देंगी, जिससे पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।