Ratlam News: तीन दिन से लगातार झमाझम बारिश, धौलावड़ डेम लबालब, उफान पर केदारेश्वर झरना, बाबा का प्रकृति ने किया अभिषेक
Ratlam News: तीन दिन से लगातार झमाझम बारिश, धौलावड़ डेम लबालब, उफान पर केदारेश्वर झरना, बाबा का प्रकृति ने किया अभिषेक
Ratlam News/Image Source: IBC24
- तीन दिन से लगातार बारिश,
- धौलावड़ डेम लबालब,
- उफान पर केदारेश्वर झरना,
रतलाम: Ratlam News” रतलाम में आज तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी है। रतलाम जिले में अब तक 20 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित है। वही शहर को जल आपूर्ति करने वाला धौलावड़ डेम पूरी तरह से लबालब हो गया है ।
Read More : बारिश ने तोड़ा 90 साल का रिकॉर्ड, पॉश कॉलोनियों में घुटनों तक पानी, लोग घरों में कैद
Ratlam News: जिसका एक गेट भी खोला गया है। इस मानसून की सबसे सुंदर तस्वीर आज रतलाम के सैलाना से सामने आई है, जहां प्रकृति ने बाबा केदारेश्वर महादेव के पैर पखारे हैं। रतलाम के सैलाना स्थित केदारेश्वर महादेव का झरना दूसरी बार पूरे उफान पर नजर आया।
Ratlam News: दरअसल, पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते इस झरने ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। यह झरना अपने पूरे वेग से बह निकला है, जिसकी वजह से केदारेश्वर महादेव का मंदिर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। यहां चारों ओर पानी ही अपनी नजर आ रहा है। मानो प्रकृति बाबा केदारेश्वर का अभिषेक करने खुद यहां आई हुई है।

Facebook



