Publish Date - July 28, 2025 / 12:38 PM IST,
Updated On - July 28, 2025 / 12:38 PM IST
Gwalior News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
90 साल की सबसे बड़ी बारिश,
कॉलोनियां बनीं तालाब,
लोग घरों में कैद
ग्वालियर: Gwalior News: पिछले 15 दिन से ग्वालियर चंबल अंचल में झमाझम बारिश हो रही है और शहर की सड़कें तो तालाब बन गई हैं। ग्वालियर शहर के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो गए हैं। शहर में कई पॉश कॉलोनी तो ऐसी हैं जहां 2 दिनों से लोगों घरों में कैद हो चुके है।
Gwalior News: ग्वालियर में बारिश का कोटा 13 इंच था और इस सीजन में अभी तक 27 इंच तक बारिश हो चुकी है। जुलाई के महीने में हुई बारिश में 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालत यह है कि ग्वालियर के सबसे हाई राइज बिल्डिंग में शुमार सनवैली और ब्लू लोटस के लोग अपनी बिल्डिंग में कैद है।
Gwalior News: क्योंकि मुख्य द्वार पर घुटने घुटने तक पानी भरा हुआ है। यह पानी 24 घंटे से भरा हुआ है, हालकि पानी को निकालने के लिए नगर निगम की गाड़ियां भी 24 घंटे से लगी हुई है। लेकिन बावजूद उसके पानी नहीं निकल सका है।