Rewa News/Image Source: IBC24
रीवा: Rewa News: रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक सनसनीखेज और शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। शिल्पी प्लाजा के पास दो कार सवार युवकों ने पुलिस आरक्षक अतुल पाण्डेय पर जानलेवा हमला किया। आरोप है कि युवकों ने आरक्षक को कार की बोनट पर लिटाकर फिल्मी अंदाज में कार दौड़ाई और फिर जमकर उसकी मारपीट की।
Rewa News: घटना के समय आसपास मौजूद राहगीरों ने बीच बचाव कर आरक्षक की जान बचाई, जबकि पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस फुटेज के वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि आरोपियों ने आरक्षक से मारपीट की और जब रोकने का प्रयास किया गया तो जान से मारने की नियत से कार चढ़ाने का प्रयास भी किया गया।
Rewa News: इस गंभीर मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने कहा कि पुलिस बल के साथ इस प्रकार की हिंसा को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कठोरतम कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस मामले की जांच तेज कर रही है।