Sheopur Girl Missing: कटनी के बाद अब श्योपुर से रहस्यमयी ढंग से लड़की लापता, परिजन बोले, ‘इंस्टाग्राम वाली दोस्त अपहरण करके ले गई’..

Sheopur Girl Missing: कटनी के बाद अब श्योपुर से रहस्यमयी ढंग से लड़की लापता, परिजन बोले, 'इंस्टाग्राम वाली दोस्त अपहरण करके ले गई'..

  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 12:41 PM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 12:41 PM IST

Sheopur Girl Missing/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नाबालिग लड़की रहस्यमय तरीके से लापता,
  • अपहरण की आशंका,
  • यूपी की युवती पर अपहरण का शक,

श्योपुर: Sheopur  News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रहस्यमय तरीके से गायब हुई अर्चना तिवारी अभी मिल ही पाई थी कि दूसरा मामला श्योपुर में गरमा गयाए कुछ इसी तरह रहस्यमय तरीके से श्योपुर जिले के मठेपूरा गांव से भी एक नाबालिक घर से गायब हो गई जिसकी परिजनों ने रिश्तेदारों में तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला थकहार के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और अपहरण की आशंका जताई । Sheopur Girl Missing

Read More : शानदार लिस्टिंग, IPO ने दिलाया निवेशकों को पहले ही दिन तगड़ा रिटर्न 

Sheopur Girl Missing: श्योपुर के ग्राम मठेपुरा निवासी दुलीचंद माहौर की नागलीग बेटी के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बेटी की इंस्टाग्राम फ्रेंड मुस्कान निवासी मिर्जापुर ;उत्तर प्रदेशद्ध पर अपहरण की आशंका जताई है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुलीचंद माहौर अपनी पत्नी अनीता के साथ कलमी गांव में लगे मेले को देखने गए थे। घर पर उनकी बेटी अकेली थी। शाम करीब 6 बजे जब दोनों लौटकर घर आएए तो उनकी लड़की घर से लापता मिली। परिजनों ने रिश्तेदारों और गांव में उसकी तलाश कीए लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला।

Read More : सुसाइड करने वाली थी श्रद्धा लेकिन करणदीप ने बचा लिया!.. बेटी के लव-मैरिज पर सामने आया पिता का बयान, सुनें..

पीड़ित पिता दुलीचंद ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की इंस्टाग्राम पर मुस्कान नाम की युवती से दोस्ती थी। मुस्कान पहले भी दो बार उनकी बेटी से मिलने मठेपुरा आ चुकी है। उन्हें शक है कि वही उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर साथ ले गई है। कई दिन तक तलाश करने के बाद जब सुराग नहीं मिलाए तो आखरी में पिता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तलाश के लिए टीम गठित की गई है। संदिग्ध मुस्कान के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Read More : होल्ड कॉल में छुपा है तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट्स ने बताया अगला टारगेट 

Sheopur Girl Missing: पुलिस की जांच में प्रथम दृष्ट्या एक राजस्थान नंबर की टैक्सी परमिट गाड़ी श्योपुर के मठेपुरा गांव की ओर आई जिसमें एक अज्ञात युवती भी बैठी थी और वही इंस्टाग्राम वाली दोस्त मुस्कान थी जो दुलीचंद माहौर की नाबालिक लड़की को अपने साथ उसी कार में बिठाकर ले गई पुलिस ने खतौली तिराहे पर लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे गाड़ी का पता लगाया और फिर उस गाड़ी को कोटा राजस्थान से लेकर आए और उस ड्राइवर से पूछताछ की पूछताछ में पता चला है कि वह दोनों लड़की आपस में कानपुर और मिर्जापुर जाने की बात कर रही थी साथ ही कोई तीसरा बंदा भी मोबाइल पर उनसे बात कर रहा था।

Read More : आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को मोदी सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गए इस अंतर्राष्ट्रीय संस्था के कार्यकारी निदेशक

Sheopur Girl Missing: हालांकि पुलिस अब पड़ताल में यह खुलासा हो चुका है कि नाबालिक को ले जाने वाली इंस्टाग्राम वाली दोस्त मुस्कान ही हैए अब जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर आरोपियों को चेहरे उजागर करेगी और घर से लापता हुई या परिजनों की माने तो अपहरण की गई नाबालिक भी पुलिस दस्तयाब करेगी । पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को बिठाकर पूरी घटना के बारे में पूछताछ की जिसमें इंस्टाग्राम वाली दोस्त मुस्कान ने टैक्सी बुक करते समय यह बोला था कि मेरी एक बहन मठेपूरा गांव में रहती है जिसे लेने चलना है और फिर लेकर वापस कोटा रेलवे स्टेशन पर छोड़ना है ड्राइवर ने पैसों की तयपाई करके बात मानी और फिर यहां से नाबालिक को टैक्सी में बिठाकर राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन ले गए वहां टैक्सी ड्राइवर को इंस्टाग्राम वाली दोस्त मुस्कान ने टैक्सी का पेमेंट भी किया ।

श्योपुर की नाबालिक लड़की गायब कैसे हुई?

लड़की उस वक्त गायब हुई जब उसके माता-पिता मेला देखने बाहर गए थे। घर पर वह अकेली थी।

क्या श्योपुर की लड़की का इंस्टाग्राम पर किसी से संपर्क था?

हां, इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती मिर्जापुर निवासी मुस्कान नाम की लड़की से थी, जो पहले भी मिलने आई थी।

श्योपुर नाबालिक गायब मामले में टैक्सी का क्या रोल है?

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि लड़की एक टैक्सी में बैठकर गई थी, जिसमें मुस्कान भी थी। टैक्सी कोटा रेलवे स्टेशन तक गई थी।

क्या श्योपुर गायब लड़की को बरामद किया गया है?

अभी तक पुलिस ने लड़की की तलाश तेज़ कर दी है और उम्मीद है कि जल्द खुलासा होगा।

"श्योपुर नाबालिक गायब" मामले में पुलिस को क्या सुराग मिले हैं?

टैक्सी, ड्राइवर की गवाही, इंस्टाग्राम फ्रेंड मुस्कान की पहचान, और कोटा रेलवे स्टेशन की गतिविधियां पुलिस के अहम सुराग हैं।