Rewa News: प्यार का नाटक कर ले गया जेवर, जब युवती को पता चली युवक की सच्चाई, उड़ गए होश

Rewa News: प्यार का नाटक कर ले गया जेवर, जब युवती को पता चली युवक की सच्चाई, उड़ गए होश Jewelry stolen from a girl on the pretext

Rewa News: प्यार का नाटक कर ले गया जेवर, जब युवती को पता चली युवक की सच्चाई, उड़ गए होश

Rewa News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 16, 2025 / 12:37 pm IST
Published Date: August 16, 2025 12:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • युवती से सोशल साइट पर दोस्ती,
  • शादी का झांसा देकर करता था ठगी,
  • बैकुंठपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,

रीवा: Rewa News: रीवा जिले के  बैकुंठपुर में एक सनसनीखेज ठगी का मामला समाने आया है जिसमे पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है। जो सोशल साइट्स के माध्यम से युवतियों से दोस्ती कर उन्हें शादी का झांसा देता था और फिर उनके कीमती जेवरात हड़प लेता था।

Read More : जन्माष्टमी पर जमकर बरसेगा बादल, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Rewa News: थाना प्रभारी जेपी पटेल ने जानकारी दी कि थाना क्षेत्र की एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सतना जिले के जैतवारा निवासी शुभम गुप्ता ने पहले सोशल मीडिया के जरिए उससे दोस्ती की, फिर जान-पहचान बढ़ाकर शादी का प्रलोभन दिया। इसी बहाने आरोपी ने युवती से सोने की अंगूठियां और अन्य आभूषण ले लिए। पुलिस जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

 ⁠

Read More : अलास्का में ट्रंप-पुतिन की 3 घंटे की गुप्त बैठक खत्म, समझौता अब भी अधूरा… जानें अंदर बैठक में क्या-क्या हुआ?

Rewa News: थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने असली जेवरात लेकर युवती को नकली आभूषण लौटा दिए। रक्षाबंधन के दिन जब युवती ने वे जेवर पहने तो उसे पता चला कि वे नकली हैं। इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी द्वारा अन्य युवतियों से भी इसी प्रकार की ठगी किए जाने की आशंका है। मामले की जांच जारी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।