MP Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म..! सभी दलों के बीच बयानबाजी जारी, इन मुद्दों को लेकर BJP को घेर सकती है कांग्रेस..
MP Assembly Election 2023: कांग्रेस का कहना है, ये वो मुद्दें जिन पर हर बीजेपी वोटर मांगती है, लेकिन ये प्रोजेक्ट जमीन ओर कागजों पर सीमित है।
MP Assembly Election 2023
MP Assembly Election 2023 : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब माहौल गर्म हो चुका है। कांग्रेस-बीजेपी से लेकर छोटे दल भी लगातार एक दूसरे पर हमले बोल रहे है। इसी कड़ी में ग्वालियर में कांग्रेस के आईटी सेल ने एक कैंपेन शुरू कर दिया है। 30 दिन, 30 साल। ये वो सवाल है। जिसको लेकर कांग्रेस, बीजेपी को घेर रही है।
MP Assembly Election 2023 : जिसमें कांग्रेस ग्वालियर-चंबल के स्थानीय मद्दों के साथ-साथ बड़े-बड़े प्रोजेक्टों को उठा रही है। जो या तो सरकारी फाइलों में कैद है या फिर अधूरे पड़े है। जिनमें ग्वालियर का रोपवे, स्वर्ण रेखा नदी में नांव चलाने का वायदा, अमृत योजना के तहत साफ पानी देना, मिलावट के खोरों के खिलाफ अधूरी टेस्टिग लैब साथ-साथ ओर कई मुद्दों पर बीजेपी को घेर रही है।
कांग्रेस का कहना है कि ये वो मुद्दें जिन पर हर बीजेपी वोटर मांगती है, लेकिन ये प्रोजेक्ट जमीन ओर कागजों पर सीमित है। तो वहीं बीजेपी का आईटी सेल इस पर काउंटर जबाब दे रहा है। साथ ही कह रहा है। ये वो प्रोजेक्ट जिन पर काम चल रहा है लेकिन कांग्रेस फिजूल में इन मुद्दों को उठाकर माहौल खराब करने का काम करती है।

Facebook



