Raod Accident in Sidhi: फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी जबरदस्त टक्कर, मौके पर ही तीन ने तोड़ा दम, कई घायल
Raod Accident in Sidhi: फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी जबरदस्त टक्कर, मौके पर ही तीन ने तोड़ा दम, कई घायल
Chhattisgarh Road Accident । Image Credit: File Image
सीधी: Road Accident in Sidhi मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 8 लोग घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Road Accident in Sidhi जानकारी के अनुसार, घटना चुरहट थाना क्षेत्र के सेमरिया चौकी की है। दरअसल, यहां एक ऑटो सवारी भरकर जा रहा था। बताया जा रहा है कि ऑटो में 12 लोग सवार थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और ट्रक ड्राइवर की तलाशी की जा रही है।

Facebook



