शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने वाले सफाई कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा, नियमितीकरण पर सरकार करेगी विचार
सफाई कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा : Safai Karamcharis can get a gift, the govt will consider regularization
delhi
इंदौरः स्वच्छता में लगातार 5वीं बार देश में अव्वल मुकाम बनाने के लिए इंदौर को बड़ा इनाम मिल सकता है। इंदौर में सफाई कर्मचारी नियमित किए जा सकते हैं। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि सफाई कर्मचारियों ने अच्छा काम किया है। सरकार इन्हें नियमित करने पर विचार करेगी।
Read more : भोपाल और इंदौर में इसी महीने से लागू हो सकती है कमिश्नर प्रणाली, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात
बता दें कि बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी मंत्री भूपेंद्र सिंह को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने सफाई कर्मचारियों नियमित करने की मांग की थी। वहीं भोपाल-इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इसके अच्छे परिणाम आने पर इसे दूसरे शहरों में भी लागू किया जाएगा और अच्छे परिणाम नहीं आने पर भोपाल-इंदौर से भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली वापस होगी।

Facebook



