शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने वाले सफाई कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा, नियमितीकरण पर सरकार करेगी विचार

सफाई कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा : Safai Karamcharis can get a gift, the govt will consider regularization

शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने वाले सफाई कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा, नियमितीकरण पर सरकार करेगी विचार

delhi

Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: November 24, 2021 11:37 pm IST

इंदौरः स्वच्छता में लगातार 5वीं बार देश में अव्वल मुकाम बनाने के लिए इंदौर को बड़ा इनाम मिल सकता है। इंदौर में सफाई कर्मचारी नियमित किए जा सकते हैं। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि सफाई कर्मचारियों ने अच्छा काम किया है। सरकार इन्हें नियमित करने पर विचार करेगी।

Read more : भोपाल और इंदौर में इसी महीने से लागू हो सकती है कमिश्नर प्रणाली, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात 

बता दें कि बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी मंत्री भूपेंद्र सिंह को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने सफाई कर्मचारियों नियमित करने की मांग की थी। वहीं भोपाल-इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इसके अच्छे परिणाम आने पर इसे दूसरे शहरों में भी लागू किया जाएगा और अच्छे परिणाम नहीं आने पर भोपाल-इंदौर से भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली वापस होगी।

 ⁠

 

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।