Jabalpur News : 22 मार्च को जिले में मनाया जाएगा केसरिया महोत्सव, नर्मदा तट ग्वारीघाट पर स्थापित होगी देश की दूसरी सबसे ऊंची धर्म ध्वजा

Saffron festival will be celebrated in the district on March 22: भगवा का नारा देकर जबलपुर शहर में 2 लाख भगवा ध्वज लगाए जाएंगे।

Jabalpur News : 22 मार्च को जिले में मनाया जाएगा केसरिया महोत्सव, नर्मदा तट ग्वारीघाट पर स्थापित होगी देश की दूसरी सबसे ऊंची धर्म ध्वजा

GS Entertainment

Modified Date: February 25, 2023 / 06:56 pm IST
Published Date: February 25, 2023 6:56 pm IST

Saffron festival will be celebrated in the district on March 22 : जबलपुर। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग पर अब एक धर्मगुरु, जबलपुर में केसरिया महोत्सव करने जा रहे हैं। 22 मार्च को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानि हिंदू नववर्ष के मौके पर केसरिया महोत्सव में जबलपुर को भगवामय करने की तैयारी है। इसमें नर्मदा नदी के ग्वारीघाट पर 121 फीट ऊंची यानि मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची और देश की दूसरी सबसे ऊंची धर्म ध्वजा स्थापित की जाएगी।

read more : Jagdalpur News: वन विभाग के अधिकारी ही कर रहे बेशकीमती पेड़ों की कटाई, आक्रोशित ग्रामीणों ने उठाई आवाज 

Saffron festival will be celebrated in the district on March 22 : इसके साथ ही हर घर भगवा का नारा देकर जबलपुर शहर में 2 लाख भगवा ध्वज लगाए जाएंगे। इस आयोजन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही है। केसरिया महोत्सव का आयोजन वात्सल्य सेवा धाम के प्रमुख अभिषेक सिंह गुरुजी करवा रहे हैं। उनका कहना है कि अखण्ड हिंदू राष्ट्र के संकल्प से केसरिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

 ⁠

read more : रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बोले – कभी मदद मांगने वाला देश, अभी पूरी दुनिया को मदद दे रहा है… 

Saffron festival will be celebrated in the district on March 22 : हालांकि आयोजन का मकसद धार्मिक के अलावा सामाजिक भी बताया जा रहा है जिसमें जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को एनआईटी बनाए जाने, जबलपुर मेडिकल कॉलेज में एम्स की शाखा खुलवाने और रोज़गार के अवसर बढ़ाने के लिए युवाओं के बीच पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा और पोस्टकार्ड्स को पीएम-सीएम तक पहुंचाया जाएगा।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years