Sagar Crime News: सेना के जवान ने घर में घुसकर युवती के साथ की गंदी हरकत, फिर कॉल करके करने लगा ऐसी बात, रिकॉर्डिंग हुई वायरल

Sagar Crime News: सेना के जवान ने घर में घुसकर युवती के साथ की गंदी हरकत, फिर कॉल करके करने लगा ऐसी बात, रिकॉर्डिंग हुई वायरल |

Sagar Crime News: सेना के जवान ने घर में घुसकर युवती के साथ की गंदी हरकत, फिर कॉल करके करने लगा ऐसी बात, रिकॉर्डिंग हुई वायरल

Sagar Crime News | Source : IBC24

Modified Date: March 6, 2025 / 02:40 pm IST
Published Date: March 6, 2025 2:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • युवती ने आर्मी के दो जवानों पर जबरदस्ती उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
  • घटना से डरकर युवती वहां से भाग निकली और थाना बहेरिया पहुंची।
  • पुलिस ने ये कहकर उसकी रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया कि "पुलिस के पास सेना के विरुद्ध शिकायत करने का अधिकार ही नहीं।"

शिवम दत्त तिवारी/सागर। Sagar Crime News: एमपी के सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र की निवासी एक युवती ने आर्मी के दो जवानों पर जबरदस्ती उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि आर्मी के दो जवान कुछ दिनों पहले उसके घर आए और पानी मांगा, युवती ने उन्हें पानी दिया तो दोनों जवान युवती के घर के पीछे बैठकर शराब पीने लगे और कुछ देर बाद नशे में युवती के घर दोबारा आकर उसके साथ बदसलूकी की।

घटना से डरकर युवती वहां से भाग निकली और थाना बहेरिया पहुंची जहां पुलिस ने ये कहकर उसकी रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया कि “पुलिस के पास सेना के विरुद्ध शिकायत करने का अधिकार ही नहीं।” लेकिन इसके बाद भी युवती कभी मंत्री के पास, कभी पुलिस अधीक्षक के पास, तो कभी सेना के अधिकारियों के पास शिकायत करने पहुंची, शिकायत के डर से आरोपियों ने युवती को फोन पर पैसों का लालच देकर शिकायत ना करने की भी बात कही है, जिसका कॉल रिकॉर्डिंग भी युवती ने उपलब्ध कराया है।

read more: Bhopal Metro Latest News: खुशखबरी! राजधानी में इस दिन से पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो, रेल कम्पनी ने तय की समय सीमा, ये रहेगा रूट 

 ⁠

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सागर के बहरिया थाना अंतर्गत एक 24 साल की युवती ने आर्मी के दो जवानों पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लगाए है। पीड़ित युवती का आरोप है कि 25 फरवरी को जब वह घर में अकेली थी तब आर्मी के दो जवान उसके घर पर आए और उससे पानी मांगा उसने सहज ही दोनों को पानी दे दिया लेकिन पानी लेकर वह दोनों उसके घर के पीछे बैठकर शराब पीने लगे। शराब पीने के बाद दोनों उस युवती के घर लौट कर दोबारा आए और उससे उसका मोबाइल नंबर मांगा और उसे अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की उसके साथ अश्लील हरकत की। इससे घबराकर वह किसी तरह अपने घर से भाग निकली। दोनों आरोपियों में एक ने अपनी नेम प्लेट निकाल रखी थी जबकि दूसरे नेम प्लेट पर दयानंद पांचाल नाम लिखा था।

घटना के बाद युवती ने नजदीकी थाने में जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए उसे वहां से भगा दिया कि उनके पास सेना के जवान के खिलाफ एफआईआर लिखने का अधिकार नहीं है। अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत लेकर युवती पिछले एक सप्ताह से पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है। पीड़ित युवती का आरोप है कि सेना के उक्त जवान अब नशा उतरने पर उसे FIR नहीं करने की धमकी दे रहे हैं और ₹5 लाख लेकर मामला रफा दफा करने का लालच भी दे रहे हैं।

युवती की मां ‌मामले में FIR न होने की शिकायत लेकर कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के पास भी पहुंची उन्होंने भी अधिकारियों के पास वापस भेज दिया। जिसके बाद महिला एडिशनल एसपी के पास भी पहुंची जहां उन्हें जांच के बाद करवाई का आश्वासन दिया गया है। मामले में पीड़ित युवती के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और कार्रवाई नहीं होने पर उच्च अधिकारियों तक शिकायत की बात कर रहे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years