Sagar News: विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही! बिजली कर्मचारी की करंट लगने से दर्दनाक मौत… परिजनों ने सड़क पर शव रख कर किया चक्काजाम
सागर के परसा तिराहे पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिजली विभाग में मेंटेनेंस कार्य कर रहे एक कर्मचारी की खंबे पर काम करते समय करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
- विद्युत विभाग के कर्मचारी को करंट लगने से मौत।
- स्थानीय लोगों और परिजनों ने सड़क पर शव रखकर घंटों चक्काजाम किया।
- पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और विभागीय जांच का भरोसा दिया।
Sagar News: सागर: मध्य प्रदेश के सागर के खुरई शहरी थाना क्षेत्र के परसा तिराहे पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिजली विभाग में मेंटेनेंस कार्य कर रहे एक कर्मचारी की खंबे पर काम करते समय करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया और मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
मेंटेनेंस कार्य के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को परसा तिराहे के पास बिजली लाइन में मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इस दौरान लाइनमैन राजेश विश्वकर्मा बिजली खंबे पर चढ़कर तारों की जांच कर रहे थे, तभी अचानक लाइन में करंट दौड़ गया और राजेश करंट की चपेट में आ गए। देखते ही देखते वो खंबे से नीचे गिर पड़े और मौके पर ही बेहोश हो गए। सहकर्मियों ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद कराई और उन्हें नीचे उतारा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
झुलसने से मौके पर ही हुई मौत
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि करंट लगने से राजेश बुरी तरह झुलस गए थे। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था। इस घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग परसा तिराहे पर जमा हो गए।
परिजनों ने किया चक्काजाम
Sagar News: मृतक के परिजन और स्थानीय लोग हादसे के बाद बहुत गुस्से में आ गए, उन्होनें शव को सड़क पर रखकर घंटों तक चक्काजाम किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि घटना में विभाग की लापरवाही स्पष्ट है क्योंकि बिजली लाइन पूरी तरह बंद किए बिना कर्मचारी को खंबे पर चढ़ाया गया था। लोगों ने मांग की कि मृतक के परिवार को मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए।
पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा
सूचना मिलते ही खुरई शहरी थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुचं गए। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन मुआवजे की घोषणा तक धरने पर डटे रहे। अधिकारियों ने विभागीय जांच का भरोसा दिलाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हादसे की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
इन्हें भी पढ़ें:
- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फसल बीमा कंपनियों की लगाई क्लास, बोले दो-पांच रुपए क्लेम देना किसानों के साथ मजाक
- 15 साल की नाबालिक से गैंगरेप! आरोपी दानिश, अय्यूब सहित दो नाबालिग गिरफ्तार, गांव में भड़क उठा गुस्सा, अब फांसी की मांग
- CGMSC की एक और दवा मिली संदिग्ध, स्ट्रिप से निकलते ही टूट रही थी दवाई, इस्तेमाल पर लगाई गई रोक

Facebook



