सागर: Sagar News Today: जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के उमरा गांव में रविवार रात करीब 10 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आदतन अपराधी सुनील लोधी ने शराब के नशे में धुत होकर एक नाबालिग लड़की पर देशी शराब डालकर आग लगा दी। घटना के बाद गंभीर रूप से झुलसी लड़की को गढ़ाकोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Sagar News Today: रविवार रात आरोपी सुनील लोधी गांव के रास्ते में बैठकर शराब पी रहा था और पीड़िता के पिता को गालियां दे रहा था। जब लड़की ने उसे गाली देने से रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने गुस्से में आकर उसके ऊपर देशी शराब उड़ेल दी और लाइटर से आग लगा दी।
Sagar News Today: घटना की गंभीरता को देखते हुए गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस बर्बर घटना के बाद गांव में गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।