Sagar News Today: “मेरे पापा को गाली न दो…” नशे में धुत अपराधी को रोका तो नाबालिग लड़की पर शराब उड़ेल कर लगाई आग, अस्पताल में इलाज जारी

नशे में धुत अपराधी ने नाबालिग लड़की पर शराब उड़ेल कर लगाई आग...Sagar News Today: "Don't abuse my father..." Drunk criminal poured alcohol on

Modified Date: April 1, 2025 / 02:24 pm IST
Published Date: April 1, 2025 1:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उमरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना,
  • नशे में धुत अपराधी ने नाबालिग पर डाली शराब,
  • आग लगाकर की दर्दनाक घटना,

सागर: Sagar News Today: जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के उमरा गांव में रविवार रात करीब 10 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आदतन अपराधी सुनील लोधी ने शराब के नशे में धुत होकर एक नाबालिग लड़की पर देशी शराब डालकर आग लगा दी। घटना के बाद गंभीर रूप से झुलसी लड़की को गढ़ाकोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Read More: Petrol Diesel Price Today News: पेट्रोल 1 रुपए और गैस सिलेंडर 45 रुपए सस्ता, आज से ही लागू हो गए हैं नए रेट, नवरात्रि में आम जनता को बड़ी राहत

घटना कैसे घटी?

Sagar News Today: रविवार रात आरोपी सुनील लोधी गांव के रास्ते में बैठकर शराब पी रहा था और पीड़िता के पिता को गालियां दे रहा था। जब लड़की ने उसे गाली देने से रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने गुस्से में आकर उसके ऊपर देशी शराब उड़ेल दी और लाइटर से आग लगा दी।

 ⁠

Read More :  New Liquor Prices in CG: छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, आज से सस्ती हुई शराब, प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू

पुलिस की कार्रवाई

Sagar News Today: घटना की गंभीरता को देखते हुए गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस बर्बर घटना के बाद गांव में गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।