Sagar News: सीएम राइस स्कूल में शिक्षक ने की नाबालिग छात्राओं से अभद्रता! जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम गठित

Teacher misbehaved with a Girl student: प्राचार्य दुबे ने बताया कि इससे पहले जब छात्राओं ने शिकायत की थी, तब उन्होंने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को पत्र भेजा था, लेकिन संबंधित शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Sagar News: सीएम राइस स्कूल में शिक्षक ने की नाबालिग छात्राओं से अभद्रता! जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम गठित

Teacher misbehaved with a Girl student, image source: ibc24

Modified Date: July 12, 2025 / 04:11 pm IST
Published Date: July 12, 2025 3:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिक्षक आदित्य पांडेय पर अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप
  • शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग
  • कार्रवाई के लिए लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को पत्र

सागर: Teacher misbehaved with a Girl student, सागर में सीएम राइस स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्राओं ने स्कूल के एक शिक्षक आदित्य पांडेय पर अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने इस संबंध में स्कूल प्राचार्य वी.के. दुबे को लिखित शिकायत सौंपी है और शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग की है।

बताया गया है कि इससे पहले भी छात्राएं उक्त शिक्षक के खिलाफ इसी तरह की शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन तब भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस बार दोबारा शिकायत सामने आने पर प्राचार्य दुबे ने तत्काल एक चार सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है, जो तीन दिन के भीतर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।

read more:  CM Sai on Electricity Rate Hike: सीएम विष्णुदेव साय का दावा.. विद्युत् दर बढ़ने से आम लोगों को नहीं पड़ेगा फर्क.. इधर कांग्रेस बिजली दफ्तरों को घेरने की तैयारी में

 ⁠

कार्रवाई के लिए लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को पत्र

sagar news प्राचार्य दुबे ने बताया कि इससे पहले जब छात्राओं ने शिकायत की थी, तब उन्होंने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को पत्र भेजा था, लेकिन संबंधित शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इधर, इस मामले पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण की सहायक संचालक ने कहा कि उन्हें अभी तक इस प्रकरण से जुड़ी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। अगर शिकायत मिलती है तो नियमानुसार जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

read more: CG News: छोटे व्यापारियों के लिए खुशखबरी, दस साल से अधिक लंबित 25 हजार रुपये तक की वैट देनदारियां होंगी खत्म, कैबिनेट की बैठक में लिया गया निर्णय

शिक्षक ने सभी आरोपों को निराधार बताया

sagar news  वहीं, शिक्षक आदित्य पांडेय ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि स्कूल स्टाफ के कुछ लोग निजी द्वेष भावना के कारण छात्राओं से झूठी शिकायतें करवा रहे हैं। यह सब एक साजिश का हिस्सा है। अब देखना होगा कि जांच समिति की रिपोर्ट में क्या निष्कर्ष सामने आते हैं और छात्राओं को न्याय मिल पाता है या नहीं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com