Sagar News: सीएम राइस स्कूल में शिक्षक ने की नाबालिग छात्राओं से अभद्रता! जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम गठित
Teacher misbehaved with a Girl student: प्राचार्य दुबे ने बताया कि इससे पहले जब छात्राओं ने शिकायत की थी, तब उन्होंने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को पत्र भेजा था, लेकिन संबंधित शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Teacher misbehaved with a Girl student, image source: ibc24
- शिक्षक आदित्य पांडेय पर अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप
- शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग
- कार्रवाई के लिए लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को पत्र
सागर: Teacher misbehaved with a Girl student, सागर में सीएम राइस स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्राओं ने स्कूल के एक शिक्षक आदित्य पांडेय पर अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने इस संबंध में स्कूल प्राचार्य वी.के. दुबे को लिखित शिकायत सौंपी है और शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग की है।
बताया गया है कि इससे पहले भी छात्राएं उक्त शिक्षक के खिलाफ इसी तरह की शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन तब भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस बार दोबारा शिकायत सामने आने पर प्राचार्य दुबे ने तत्काल एक चार सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है, जो तीन दिन के भीतर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।
कार्रवाई के लिए लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को पत्र
sagar news प्राचार्य दुबे ने बताया कि इससे पहले जब छात्राओं ने शिकायत की थी, तब उन्होंने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को पत्र भेजा था, लेकिन संबंधित शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इधर, इस मामले पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण की सहायक संचालक ने कहा कि उन्हें अभी तक इस प्रकरण से जुड़ी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। अगर शिकायत मिलती है तो नियमानुसार जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षक ने सभी आरोपों को निराधार बताया
sagar news वहीं, शिक्षक आदित्य पांडेय ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि स्कूल स्टाफ के कुछ लोग निजी द्वेष भावना के कारण छात्राओं से झूठी शिकायतें करवा रहे हैं। यह सब एक साजिश का हिस्सा है। अब देखना होगा कि जांच समिति की रिपोर्ट में क्या निष्कर्ष सामने आते हैं और छात्राओं को न्याय मिल पाता है या नहीं।


Facebook



