भागवत का सार.. नमो की धार !, चुनावी पिच तैयार.. होगा उद्धार ? सुने इस मुद्दे पर बड़ा डिबेट |

भागवत का सार.. नमो की धार !, चुनावी पिच तैयार.. होगा उद्धार ? सुने इस मुद्दे पर बड़ा डिबेट

Sangh chief Mohan Bhagwat said that united India is the truth : दिग्गजों के दौरे से मध्यप्रदेश में चुनावी पिच तैयार हो रही है। आज यही डिबेट का विषय है और नाम है- भागवत का सार.. नमो की धार !, चुनावी पिच तैयार.. होगा उद्धार ? इस पर चर्चा और आपको नेताओं के बयान सुनाते हैं।

Edited By :   Modified Date:  March 31, 2023 / 10:47 PM IST, Published Date : March 31, 2023/10:46 pm IST

रायपुर। बलिदानी हेमू कालानी की जन्म शताब्दी पर भोपाल में सिंधु सभा का आयोजन हुआ, जिसमें देश-दुनिया से सिंधी समाज के लोग जुटे। इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अखंड भारत सत्य और खंडित भारत बुरा सपना है। उन्होंने ये भी कहा कि आजादी के पहले पहले सिंध भारत था और हम उसे नहीं भूलेंगे।

read more:  Madhya Pradesh @24 Minute : Bhopal में सिंधी समाज का महासम्मेलन। देश की प्रगति में सिंधु और सिंध की अहम भूमिका: भागवत

भागवत के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि संघ प्रमुख की बातों में व्यापक संदेश है। वहीं कांग्रेस ने इस पर पलटवार करते हुए तंज कसा है। इसी बीच कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल दौरे पर आ रहे हैं… जहां वो मध्यप्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे… जो भोपाल से दिल्ली तक चलेगी… पीएम मोदी कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस समेत दूसरे कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।

दिग्गजों के दौरे से मध्यप्रदेश में चुनावी पिच तैयार हो रही है। आज यही डिबेट का विषय है और नाम है- भागवत का सार.. नमो की धार !, चुनावी पिच तैयार.. होगा उद्धार ? इस पर चर्चा और आपको नेताओं के बयान सुनाते हैं।

read more:  एक अप्रैल लागू होगी नई कर व्यवस्था, जानिए क्या होगा आपकी जेब पर असर

पूरा डिबेट नीचे सुनें

 
Flowers