गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम शिवराज, कई विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण
CM shivraj satna daura CM शिवराज सिंह का सतना दौरा आज, गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे CM शिवराज, शिलान्यास-लोकार्पण भी करेंगे CM
Shivraj Singh Chauhan Video Viral
CM shivraj satna daura: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज सतना गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर खजुराहो पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर सतना एयर स्ट्रिप पहुंचेंगे। सतना के बीटीआई मैदान में आयोजित सतना नगर गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
CM shivraj satna daura: यहां सीएम शिवराज अपने कार्यों के जरिए सतना नगर का गौरव बढ़ाने वालों का सम्मान करेंगे। कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। सतना नगर पालिक निगम का गठन 25 जनवरी 1981 को हुआ था। सतना गौरव दिवस के बाद सीएम जबलपुर जाएंगे वहीं रात्रि विश्राम करेंगे और कल 26 जनवरी के समारोह में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- अब सामने आईं श्रद्धा के क़त्ल की असल वजह, इस मामूली वज़ह से आफताब ने किये थे 35 टुकड़े, पुलिस ने चार्जशीट में किया खुलासा
ये भी पढ़ें- प्रदेश में इस जिले ने तोड़ा 10 साल का रिकार्ड, इतने लाख मीट्रिक टन हुई धान खरीदी

Facebook



