Satna news: पैरोल पर छूटकर घर जा रहे थे कैदी, बीच रास्ते हुआ भयानक कांड, जानकर रह जाएंगे दंग
Deadly attack on four prisoners released on parole from Central Jail पैरोल पर छूटकर घर जा रहे थे कैदी, बीच रास्ते हुआ भयानक कांड, जानकर रह जाएंगे दंग
Deadly attack on four prisoners released on parole from Central Jail
Deadly attack on four prisoners released on parole from Central Jail
सतना। केंद्रीय जेल से पैरोल पर छूटे 4 कैदियों पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें तकरीबन दो दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने कैदियों के दो चार पहिया वाहनों पर ट्रांसपोर्ट नगर के पास हमला कर दिया। दोनों ही गाड़ियों में लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की गई। कैदियों समेत उनके परिजनों के साथ मारपीट भी हुई, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को चोंटे आई।
Deadly attack on four prisoners released on parole from Central Jail बता दें कि घटना कोलगवां थाना छेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार मिक्की सरदार जोकि आदतन अपराधी है। वह सतना सेंट्रल जेल में 7 साल की सजा काट रहा है। पैरोल पर छूटे कैदियों से जेल में ही वह कुछ रंजिश रखता था, जिसपर आज चारों कैदी पैरोल पर रिहा हुए। चारों अपने-अपने घर आ रहे थे तभी ट्रांसपोर्ट नगर के पास मिक्की सरदार के भाई हनी सरदार और उसके दो दर्जन के करीब साथी इनके वाहनों को रोक लिए और लाठी-डंडे और पत्थर से हमला कर दिया। हालांकि इस हमला में पीड़ित पक्ष को मामूली चोटें आई हैं। घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस हमलावरों पर मामला पंजीबद्ध कर सभी की तलाश कर रही है। IBC24 से मृदुल पांडे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



