Satna News: मुकुंदपुर टाइगर सफारी की शान विंध्या की मौत, सामने आई ये वजह
मुकुंदपुर टाइगर सफारी की शान विंध्या की मौत, सामने आई ये वजह Mukundpur Tiger Safari's pride white tigress Vindhya dies
Mukundpur Tiger Safari's pride white tigress Vindhya dies
सतना। जिले के मुकुंदपुर टाइगर सफारी की शान वाइट टाइगर प्रजाति की बाघिन विंध्या की आज मौत हो गई। आपको बता दें कि विंध्या सतना व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र थी। दूर-दूर से वन्य प्रेमी विंध्या को देखने के लिए आया करते थे।
Read more: हैवानियत की हदें पार, गर्भवती महिला को बनाया हवस का शिकार, फिर..
विंध्या 16 वर्ष की थी बीते कुछ दिनों से बेहद बीमार चल रही थी, उसका इलाज रेफरी के बिटनरी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन आज उसने दम तोड़ दिया। वन विभाग और टाइगर सफारी के अधिकारियों की मौजूदगी में आज विंध्या का अंतिम संस्कार किया गया। IBC24 से मृदुल पांडे की रिपोर्ट

Facebook



