PM Modi LIVE from Chitrakoot: चित्रकूट से पीएम मोदी का संबोधन LIVE, बोले- सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय ने कायम की सेवा की मिसाल
PM Modi's address LIVE from Chitrakoot: प्रधानमंत्री मोदी आज चित्रकूट के दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने सद्गुरू सेवा संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का मोदी ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां के नेत्र चिकित्सालय ने सेवा की मिसाल कायम की है।
PM Modi LIVE from Chitrakoot: चित्रकूट। प्रधानमंत्री मोदी आज चित्रकूट के दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने सद्गुरू सेवा संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का मोदी ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां के नेत्र चिकित्सालय ने सेवा की मिसाल कायम की है। पीएम मोदी ने ट्रस्ट के संस्थापक अरविंद भाई मफतलाल के कार्यों को जमकर सराहा और कहा कि जीवन में कुछ करने का जज्बा जो उनमें दिखा वह अनोखा है।
इसके पहले पीएम मोदी ने रघुवीर मंदिर में पूजा अर्जना की। पीएम मोदी यहां जगद्गुरू रामभद्राचार्य से भी मुलाकात करेंगे।
स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल के शताब्दी जन्म वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…आज जानकीकुंड चिकित्सालय के नए विंग का लोकार्पण हुआ है, इससे लाखों मरीजों को नया जीवन मिलेगा। आने वाले समय में सद्गुरू मेडिसिटी में गरीबों की सेवा के इस अनुष्ठान को नया विस्तार मिलेगा।आज इस अवसर पर अरविंद भाई मफतलाल की स्मृति में भारत सरकार ने विशेष स्टैंप भी रिलीज किया है। ये पल अपने आप में हम सबके लिए गौरव का पल है, संतोष का पल है। मैं आप सबको इसके लिए बधाई देता हूं।”
#WATCH चित्रकूट, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांच मंदिर का दौरा किया और पूजा अर्चना की। pic.twitter.com/PcOTvO3VNT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2023

Facebook



