Satna News: जिला अस्पताल में चोरों ने किया हाथ साफ, 20 लाख के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर हुए फरार
Satna News: जिला अस्पताल में चोरों ने किया हाथ साफ, 20 लाख के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर हुए फरार
Theft In Hospital
मृदुल पांडे, सतना:
Theft In Hospital: सतना जिला अस्पताल में 20 लाख के समान की चोरी का मामला सामने आया है। जिला अस्पताल में यह चोरी का पहला मामला नहीं है। लगातार छोटी बड़ी चोरियों की शिकायतें आ रही थीं, बीते दिनों में चोरों ने ट्रामा यूनिट के ओटी में लगा एयर कंडीशन चुरा ले गए थे। तब अस्पताल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लिया और जिला अस्पताल का पूरा निरीक्षण कराया गया था।
Theft In Hospital: पता चला कि जिला अस्पताल के अलग-अलग जगह से 20 लाख के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण गायब है। जिसे विगत कुछ दिनों में चोर चुरा ले गए हैं। गौरतलब है कि सतना जिला अस्पताल में चारों तरफ सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं, जो दोनों शिफ्ट में काम करते हैं बावजूद इसके ऐसी चोरी होना जिला अस्पताल की लापरवाही मानी जा रही है। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने थाने में इस बात की शिकायत दर्ज कराई है पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

Facebook



