School Festival Vacation: हो गया छुट्टियों का ऐलान, दशहरे और दीपावली में मिलेगी इतने दिनों की छुट्टियां, आदेश जारी
School Festival Vacation, Holidays announced for Dussehra and Diwali : हो गया छुट्टियों का ऐलान, दशहरे और दीपावली में मिलेगी इतने दिनों की...
School timing change
School Festival Vacation: भोपाल। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने आगामी त्योहारों के लिए छुटियों की घोषणा कर दी है। विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए प्रशासन ने फेस्टिवल अवकाश की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा विकास ने आदेश जारी कर दशहरा और दीपावली के लिए सभी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।
दरअसल, प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दशहरा के मौके पर 3 से 6 अक्टूबर तक का चार दिनों के लिए और दीपावली के मौके पर 22 से 27 अक्टूबर तक का छह दिनों का अवकाश मिलेगा। बता दें यह अवकाश विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
बात दें कि इस बार दशहरा पांच अक्टूबर और दीपावली 24 अक्टूबर को मनाई जाने वाली है। ऐसे में छुट्टियों की घोषणा से बच्चे और शिक्षक त्यौहार खुले ,न से मना सकेंगे इसके लिए प्रशासन अवकाश की घोषणा की है।

Facebook



