मंदसौर में गैंग रेप पीड़िता बच्ची के परिवार को स्कूल ने भेजा 14 लाख का नोटिस, नेता प्रतिपक्ष ने शिवराज सिंह पर साधा निशाना
मंदसौर में गैंग रेप पीड़िता बच्ची के परिवार को स्कूल ने भेजा 14 लाख का नोटिस!Leader of opposition Umang Singhar targeted Shivraj Singh
MP Youth Congress Assembly siege
मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री रहते हुए मंदसौर की रहने वाली जिस गैंगरेप पीड़िता की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया था, अब उसके पिता को 14 लाख से ज्यादा बकाया राशि का नोटिस इंदौर स्कूल ने दिया है। अब इस पर कांग्रेस द्वारा लगातार शिवराज सिंह पर निशाना साधा जा रहा है।
इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि, सरकार अपना दुष्कर्म पीड़िता से किया वादा निभाए। प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध है की 2018 में मंदसौर में जिस दुष्कर्म पीड़ित बच्ची और उसकी बहन से आपकी पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह द्वारा शिक्षा का व्यय उठाने का जो वादा किया गया था उसे निभाया जाए। कमजोरी और शोषित लोगों की भावनाओं को बीजेपी सरकार ऐसे मजाक ना बनाए। सीएम मोहन यादव मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल दुष्कर्म पीड़ित बच्ची को स्कूल प्रशासन द्वारा थमाया गया ₹14 लाख का शिक्षा व्यय नोटिस वापस ले एवं आगे की शिक्षा और जीवन यापन सुनिश्चित कराए। ये प्रदेश की बेटी का अपमान है।
‼️ सरकार अपना दुष्कर्म पीड़िता से किया वादा निभाए
मुख्यमंत्री @CMMadhyaPradesh जी से अनुरोध है की 2018 में मंदसौर में जिस दुष्कर्म पीड़ित बच्ची और उसकी बहन से आपकी पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे @ChouhanShivraj जी द्वारा शिक्षा का व्यय उठाने का जो वादा किया गया था उसे… pic.twitter.com/RgebBt3pAL
— Umang Singhar (@UmangSinghar) January 31, 2024
स्कूल ने भेजा नोटिस
स्कूल प्रबंधन ने साल 2018 से 2023-24 सत्र की पढ़ाई में हॉस्टल, डीजल, गैस के साथ अन्य खर्चों को शामिल किया है। बता दें, कि पीड़िता छठवीं में और उसकी बड़ी बहन 11वीं क्लास में है। स्कूल ने 14 लाख से ज्यादा का नोटिस की कॉपी इंदौर कलेक्टर और ज्वॉइंट डायरेक्टर के साथ जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी है।

Facebook



