Sehore borewell rescue : 40 घंटे पहले ही हो गई थी सृष्टि की मौत, प्रभारी कलेक्टर बोले- बॉडी बहुत डिकॉम्पोज्ड हालात में मिली, इधर, खेत मालिक पहुंचा सलाखों के पीछे

Sehore borewell rescue : 40 घंटे पहले ही हो गई थी सृष्टि की मौत, Sehore borewell rescue: Collector said Srishti had died 40 hours ago

Sehore borewell rescue : 40 घंटे पहले ही हो गई थी सृष्टि की मौत, प्रभारी कलेक्टर बोले- बॉडी बहुत डिकॉम्पोज्ड हालात में मिली, इधर, खेत मालिक पहुंचा सलाखों के पीछे

Collector Statement on Sehore borewell rescue

Modified Date: June 8, 2023 / 07:05 pm IST
Published Date: June 8, 2023 7:05 pm IST

सीहोर: Collector Statement on Sehore borewell rescue मध्यप्रदेश के सीहोर के मुंगावली गांव में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची सृष्टि जिंदगी की जंग हार गई। 3 साल की मासूम सृष्टि को करीब 52 घंटे बाद बोरवेल से बाहर निकाला गया। उसे घटनास्थल से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सृष्टि की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं अब सृष्टि की शव की शॉर्ट PM रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इसमें बताया गया है कि सृष्टि की मौत दम घुटने के कारण हुई है।

Read More : Sehore borewell rescue latest update: नहीं बच पाई बोरवेल में फंसी सृष्टि की जान, डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित 

Collector Statement on Sehore borewell rescue वहीं इस मामले में सीहोर के प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी ने कहा कि सांस रुकने के कारण सृष्टि की मौत 40 घंटे पहले ही हो गई थी। जब उसे रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया तो बॉडी बहुत डिकॉम्पोज्ड हालात में मिली। इस पूरे मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।

 ⁠

Read More : Srishti Rescue Operation : जिदंगी की जंग हारी सृष्टी, डॉक्टर ने किया मृत घोषित… 

सीहोर के एसपी मंयक अवस्थी ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर खेत मालिक और बोर करने वाले पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही खेत मालिक गोपाल कुशवाह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद धाराएं और बढ़ाई जाएगी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।