God shivering with cold in Sehore : भगवान को भी लगने लगी है ठंड, भक्तों ने पहनाएं गर्म कपड़े, लग रहा विशेष भोग
God shivering with cold in Sehore: image source- File
सीहोर : God shivering with cold in Sehore शीतलहर के चलने और मौसम सर्द होने का प्रभाव सिर्फ इंसानो को ही नहीं भगवानों को भी प्रभावित करने लगा है। सर्द मौसम के चलते जहां एक ओर तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। ऐसे सर्द मौसम और तापमान में गिरावट के चलते भक्त भी अपने आराध्य के लिए चिंतित होने लगे हैं। सीहोर में कड़ाके की ठण्ड पद रही है शहर में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। जिसके चलते जहाँ दिन का तापमान 9 डिग्री और रात का तापमान 2 डिग्री तक पहुच गया है ऐसे में भक्तों को भगवान की चिंता होने लगी है।
God shivering with cold in Sehore नगर के प्रसिद्ध स्वामी नारायण मंदिर और चिंतामन गणेश मंदिर में भक्तों ने अपने आराध्य को गर्म कपडे पहनना शरू कर दिए है। इसके पीछे का कारण पूछे जाने पर बताया कि चूंकि मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है। भगवान की मूर्तियों में प्राण वायु का संचार होने लगता है। जिसके कारण भगवानों को भी मनुष्यों की तरह हर मौसम प्रभावित करता है। इसलिए भगवान को ठंड के समय गर्म कपड़े पहनाए जाते हैं। पंडित मोहित पाठक ने बताया की मौसम में हम भगवान को गर्म कपड़े पहनाते है। साथ ही उनके आहार का भी विशेष ध्यान रखते है कि किस मौसम में कोंन सा आहार भगवान को समर्पित करना चाहिए।

Facebook



