India Champions Trophy Squad Live: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आज टीम इंडिया का होगा ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह, यह स्टार होगा बाहर!

India Champions Trophy Squad Live: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आज टीम इंडिया का होगा ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह, यह स्टार होगा बाहर!

India Champions Trophy Squad Live: image source- BCCI X

Modified Date: January 18, 2025 / 12:04 pm IST
Published Date: January 18, 2025 8:35 am IST

India Champions Trophy Squad Live चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज किया जाएगा। आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे टीम की घोषणा की जाएगी। यह घोषणा चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा द्वारा की जाएगी। इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुनी जाएगी। टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान के तीन शहर के अलावा दुबई में भी होंगे। भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा। वह सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा।

Read More: Raipur Breaking News: मंत्री ओपी चौधरी को दुखड़ा सुनाने पहुंचे B.Ed सहायक शिक्षक, रोते हुए बंगले के बाहर कर रहे प्रदर्शन, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात

India Champions Trophy Squad Live रिपोर्ट्स के अनुसार, जसप्रीत बुमराह चोटिल चल रहे है ऐसे में कुलदीप यादव का चयन उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर आधारित होगा। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। वही विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे करुण नायर पर नजर रहेगी। वहीं संजू सैमसन के विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर रहने के बाद ऋषभ पंत को मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज का स्थान दिया जा सकता है। सैमसन की जगह ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है।

 ⁠

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, केएल राहुल या यशस्वी जायसवाल।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।