Smart Meter Bill: स्मार्ट मीटर बना स्मार्ट लूट का जरिया? बिल चार गुना बढ़ा, कलेक्ट्रेट में फूटा उपभोक्ताओं का गुस्सा, बोले- बिना बिजली के भी दौड़ रहा मीटर
स्मार्ट मीटर बना स्मार्ट लूट का जरिया? बिल चार गुना बढ़ा, कलेक्ट्रेट में फूटा उपभोक्ताओं का गुस्सा...Smart Meter Bill: Smart meter became
Smart Meter Bill | Image Sourec | IBC24
- सीहोर में स्मार्ट मीटर का जोरदार विरोध,
- कलेक्ट्रेट पहुंचकर उपभोक्ताओं की नारेबाजी,
- बिजली विभाग के खिलाफ की नारेबाजी,
सीहोर: Smart Meter Bill: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के खिलाफ उपभोक्ताओं का विरोध तेज हो गया है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उनके बिजली बिल लगभग चार गुना अधिक आ रहे हैं जिससे आम जनता पर भारी आर्थिक बोझ बढ़ गया है। आज बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ता और स्थानीय नागरिक कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Smart Meter Bill: उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर स्मार्ट मीटरों के कारण बढ़े हुए बिजली बिलों की समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की। विधुत वितरण कंपनी ने हाल ही में पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए हैं लेकिन उपभोक्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर की गलत रीडिंग के कारण बिजली का उपभोग वास्तविक से अधिक दिखाया जा रहा है। कई लोगों ने यह भी शिकायत की है कि बिजली कट जाने के बाद भी मीटर रीडिंग चलता रहता है जिससे बिजली के बिल में अनावश्यक वृद्धि हो रही है।
Smart Meter Bill: यह विरोध जिला में धीरे-धीरे बढ़ रहा था लेकिन आज बड़े पैमाने पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से अपील की है कि वे स्मार्ट मीटरों की जांच करें और यदि गलती पाई गई तो बिलों में उचित कटौती की जाए। बिजली विभाग की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर समस्या का संज्ञान लिया है और जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।

Facebook



