Latest Siwani News: बाघ के हमले से जंगल गए बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों में जमकर किया हंगामा
जंगल गए बुजुर्ग पर बाघ ने किया जानलेवा हमले से तोडा दम..Latest Siwani News: An elderly man who had gone to the forest died due to a...
Latest Siwani News image source- File
सिवनी: Latest Siwani News जिले के खवासा वन परिक्षेत्र के बावली टोला जंगल में बाघ के हमले से जंगल गए बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंजर समेत वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीटने के साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग, तहसीलदार और डायल-100 के वाहनों में तोड़फोड़ की।
Latest Siwani News हाथ में डंडे और लाठी लेकर आई भीड़ खवासा रेंजर में घटना स्थल पहुंचते ही 30-40 लोगों की भीड़ हाथ में डंडा-लाठी लेकर वन अमले से मारपीट करते हुए खदेड़ने लगी। भीड़ के हमले में उन्हें शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। अन्य कर्मचारी भी घायल हुए हैं भीड़ में शामिल लोगों ने तीन वाहनों में तोड़फोड़ भी की है।

Facebook



