Police Suspend News: टीआई समेत 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड.. इस मामले में CSP पूजा पांडे पर भी गिर सकती है कार्रवाई की गाज, जानें क्या था पूरा कांड..

निलंबन अवधि के दौरान इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा और वे तीनों गणनाओं में पुलिस लाइन सिवनी में उपस्थित रहेंगे।

Police Suspend News: टीआई समेत 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड.. इस मामले में CSP पूजा पांडे पर भी गिर सकती है कार्रवाई की गाज, जानें क्या था पूरा कांड..

Police Suspend Seoni News || Image- IBC24 News File


Reported By: Ankit Rajak,
Modified Date: October 10, 2025 / 11:25 am IST
Published Date: October 10, 2025 11:25 am IST
HIGHLIGHTS
  • जब्ती मामले में 9 पुलिसकर्मी निलंबित
  • थाना प्रभारी समेत कई पर कार्रवाई
  • IG ने तत्काल लिया संज्ञान

Police Suspend Seoni News: सिवनी: 2 करोड़ 90 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि जब्त करने के है मामला में लापरवाही बरतने पर जबलपुर जोन के आईजी प्रमोद वर्मा ने 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वालों में बंडोल थाना प्रभारी एसआई अर्पित भैरम, दो प्रधान आरक्षक और 6 आरक्षक भी शामिल हैं। यह प्रधान आरक्षक और 6 आरक्षक भी शामिल हैं। यह कार्रवाई नागपुर के कुछ लोगों से जब्त की गई राशि के संबंध में लिखा-पढ़ी में देरी और उचित कार्रवाई न होने के कारण की गई है।

नकदी की जब्ती में हुई लापरवाही

जानकारी के अनुसार, बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम और नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) पूजा पांडे ने देर रात एक वाहन से नागपुर के कुछ लोगों से एक करोड़ रुपए से अधिक की नकदी जब्त की थी। आरोप है कि इस राशि की लिखा-पढ़ी करने और संबंधितों पर कार्रवाई करने में थाना प्रभारी व सीएसपी ने काफी विलंब किया। यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि कितनी राशि जब्त की गई है और क्या कार्रवाई की जा रही है। मामले की जानकारी मिलने पर जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने देर रात थाना प्रभारी अर्पित भैरम, दो प्रधान आरक्षकों और छह आरक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।

सीएसपी पर भी हो सकती है कार्रवाई

Police Suspend Seoni News: इस मामले की जांच जारी है और सीएसपी पूजा पांडे के खिलाफ भी कार्रवाई होने की संभावना है। आईजी प्रमोद वर्मा की ओर से जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि सिवनी जिले में पदस्थ /कार्यरत जिला पुलिस बल और 8वीं वाहिनी विसबल, छिंदवाड़ा के इन अधिकारियों/कर्मचारियों को संदिग्ध आचरण के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन सिवनी से संबद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि के दौरान इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा और वे तीनों गणनाओं में पुलिस लाइन सिवनी में उपस्थित रहेंगे।

 ⁠

READ MORE:  साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई बड़े मुद्दों पर चर्चा के बाद लगेगी मुहर

READ ALSO: भरभराकर गिरा निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का हिस्सा, 6 से ज्यादा मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown