Seoni news: घर में महिला को अकेली पाकर शख्स ने किया ऐसा कांड, मंजर देख खौफ में आए ग्रामीण
घर में महिला को अकेली पाकर शख्स ने किया ऐसा कांड The man did such a scandal after finding the woman alone in the house
Man attacked woman with pickaxe and killed her
सिवनी। जिले के थाना बंडोल में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छुआई में एक महिला को गेती से हमला कर हत्या कर दी गई है। सूचना पर थाना प्रभारी बंडोल द्वारा तत्काल हमराह स्टाफ के ग्राम छुआई पहुंच घटना के संबध में जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें पाया गया कि ग्राम छुआई का प्रदीप बघेल का करीब एक माह पुर्व मृतिका संगीता बंदेवार के साथ मृतिका के घर के सामने बेठकर शराब पीने से मना करने पर विवाद हुआ था। उसी समय से आरोपी प्रदीप बघेल मृतिका से रंजिश रखे थे।
Read More: सात फेरे लेने से पहले दूल्हे ने कर दी ऐसी डिमांड, सुनते ही दुल्हन ने सरेआम किया ऐसा कांड…
बीते 27 मई को मृतिका संगीता बंदेवार का पति मजदूरी करने गाँव में गया था। बच्चे रिश्तेदारी में गये थे। इस बीच मृतिका को घर में अकेली पाकर आरोपी प्रदीप बघेल ने हत्या करने के उद्देश्य से गेती से हमला किया, जिससे बचने के लिये मृतिका मोहल्ले के छोटू बघेल के घर तरफ भागी। आरोपी ने मृतिका का पीछा कर छोटू बघेल के घर के सामने गेती से हमला कर संगीता बंदेवार की हत्या कर दी व मौके से भाग गया। पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन में व पुरूषोत्तम मरावी एसडीओपी सिवनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर व्दारा तत्काल टीम गठित कर एक टीम मृतिका के शव की पंचनामा कार्यवाही में लगाया गया व एक टीम आरोपी तलाश में रवाना किया गया।
Read More: पाटलीगुड़ा स्कूल के पास इस हाल में मिली युवक की लाश, पुलिस ने जताई ऐसी आशंका
पुलिस को देखकर आरोपी भागने की फिराक में नहर में कूद गया, जिसे हिकमत अमली से कडी मशक्कत के बाद जान जोखिम में डालकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त गेती जप्त की गई व आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। जहां से वारंट बनाये जाने पर जेल दाखिल कराया गया है।
सिवनी से संवाददाता अंकित रजक की रिपोर्ट

Facebook



