Seoni News: सिवनी में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, घायल बेटे ने खोए अपने मां-बाप…
सिवनी जिले से करीब 35 किलोमीटर दूर बरघाट थाना क्षेत्र के पौनारकला गांव के पास बालाघाट-सिवनी स्टेट हाईवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
seoni news
- सिवनी जिले में बालाघाट-सिवनी स्टेट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा।
- बाइक और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर में बुजुर्ग दंपती की मौत।
- बेटा गंभीर रूप से घायल, ICU में इलाज जारी।
Seoni News: सिवनी: सिवनी जिले से करीब 35 किलोमीटर दूर बरघाट थाना क्षेत्र के पौनारकला गांव के पास बालाघाट-सिवनी स्टेट हाईवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक की आमने-सामने सीधी टक्कर में बाइक पर सवार बुजुर्ग दंपती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सुबह-सुबह हुई दर्दनाक घटना
Seoni News: घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है, जब लालपुर बरघाट निवासी सादिक बेग (60 वर्ष) अपनी पत्नी माजिदा बी (58 वर्ष) और बेटे सिद्दिक (35 वर्ष) के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो वाहन (क्रमांक एमपी 28 जेडसी 2221) से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग दंपती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बेटा सिद्दिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में बरघाट पुलिस की मदद से निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज ICU में जारी है।
शवों का किया गया पोस्टमार्टम
Seoni News: बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। वहीं बोलेरो में सवार एमपीआरडीसी छिंदवाड़ा संभाग के एजीएम और उनके ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, दोनों सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, बोलेरो वाहन एमपीआरडीसी के छिंदवाड़ा संभाग की ओर से अनुबंधित थी और इसमें सवार अधिकारी किसी कार्यवश बालाघाट जा रहे थे। दूसरी ओर से आ रही बाइक पर सवार परिवार को शायद सामने से आ रही बोलेरो की तेज गति का अंदाजा नहीं हुआ और अचानक हुई सीधी टक्कर में दो जिंदगियां मौके पर ही खत्म हो गईं।
पुलिस मामले की कर रही जांच
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और बोलेरो चालक की गलती की जांच कर रही है। हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

Facebook



