Rewa News: ‘मैं दूध का धुला नहीं हूं और न आप…’, BJP विधायक का जवाब सुनकर मचा बवाल, ग्रामीणों ने सुनाई खरी-खोटी, वीडियो वायरल

Rewa News: ‘मैं दूध का धुला नहीं हूं और न आप...’, BJP विधायक का जवाब सुनकर मचा बवाल, ग्रामीणों ने सुनाई खरी-खोटी, वीडियो वायरल

Rewa News/Image source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • मंदिर विवाद पर मचा बवाल,
  • विधायक बोले- मैं दूध का धुला नहीं,
  • ग्रामीणों ने सुनाई खरी-खोटी,

रीवा: Rewa News:  मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक को यह कहते सुना जा सकता है कि मैं दूध का धुला नहीं हूं और न आप दूध के धुले हैं।

दरअसल यह पूरा मामला उस समय का है जब विधायक नरेंद्र प्रजापति मंदिर में मूर्ति तोड़फोड़ की घटना का जायज़ा लेने पहुंचे थे। इस दौरान मौके पर मौजूद एक युवक किसी बात को लेकर भड़क गया और विधायक से कहने लगा कि हमको नेतागिरी मत बताइए हमारे बाबा-पुरखा खूब नेतागिरी किए हैं। इसी बीच नशीली कफ सिरप के व्यापार को लेकर ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में अवैध सिरप की बिक्री जोरों पर है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इस पर विधायक ने जवाब दिया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है किसी ने बताया ही नहीं। आप लोग पुलिस में शिकायत करें।

Rewa News:  ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस उनकी बात नहीं सुनती जिसके बाद बहस बढ़ गई और युवक ने विधायक को खरी-खोटी सुना दी। वहीं जब भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद से इस तरह बात की गई है हमसे नहीं। लोग वीडियो को गलत तरीके से वायरल कर रहे हैं। घटना के बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

यह भी पढ़ें

मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति का वायरल वीडियो क्या है?

यह एक वीडियो है जिसमें विधायक कहते हैं, "मैं दूध का धुला नहीं हूं और न आप दूध के धुले हैं।" यह वीडियो मंदिर में मूर्ति तोड़फोड़ और नशीली सिरप के मुद्दे पर चर्चा के दौरान का है।

नरेंद्र प्रजापति वायरल बयान से जुड़ा मामला क्या है?

यह मामला रीवा जिले के मनगवां क्षेत्र का है, जहां विधायक स्थानीय समस्याओं पर चर्चा के लिए पहुंचे थे और वहां एक युवक से बहस हो गई।

क्या नशीली कफ सिरप की बिक्री को लेकर शिकायत की गई थी?

हाँ, ग्रामीणों ने विधायक से क्षेत्र में अवैध कफ सिरप व्यापार की शिकायत की थी।

"नरेंद्र प्रजापति वायरल बयान" पर विधायक ने क्या सफाई दी?

विधायक ने कहा कि गलतफहमी फैलाई जा रही है, और वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

"नरेंद्र प्रजापति वायरल बयान" से जुड़ी पुलिस की भूमिका क्या है?

ग्रामीणों के अनुसार पुलिस उनकी शिकायतें नहीं सुन रही, जबकि विधायक ने उन्हें पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी थी।