MP News: ‘ये हमारा देश है, इसको हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे..’, कांग्रेस विधायक ने दिया अजीबोगरीब बयान
Strange statement of Congress MLA Arjun Singh Kakodia 'ये हमारा देश है, इसको हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे..', कांग्रेस विधायक का बयान
अंकित रजक, सिवनी। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग सिवनी मुख्यालय पहुंचे और कई अहम चौक चौराहों से आक्रोश रैली निकाली। वहीं, रैली में विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया (Congress MLA Arjun Singh Kakodia) आगे-आगे चलते दिखाई दिए। जहां बुधवार शाम को गांधी भवन चौक पर सभा का आयोजन हुआ। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बरघाट विधायक (Congress MLA Arjun Singh Kakodia) कहते दिख रहे हैं कि ये हमारा देश है, इसको हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे।
Read More: UP की ज्ञानवापी के बाद अब यहां की जामा मस्जिद पर खड़े हो रहा विवाद, शिव मंदिर होने का किया जा रहा दावा
इस तरह बयान देने के पीछे क्या मकसद है यह तो वे (Congress MLA Arjun Singh Kakodia) ही जाने, लेकिन इसकी जानकारी लेने के लिए जब उनसे संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया। वहीं, उनके इस बयान से कांग्रेस के एजेंडे को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे है। एक तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की कथा करवाई थी, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री की ओर से देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का एजेंडा चलाया जा रहा।
Read More: सावधान..! इस क्षेत्र में घूम रहा 22 हाथियों का दल, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
कथा में भी उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही थी, जिसमें कमलनाथ भी शामिल हुए थे। कथा के दौरान उन्हीं के कार्यकर्ताओं ने सभा के बीच में ही जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। दूसरी ओर जय बिरसा के नारों के साथ विवाद की स्थिति बन गई। पहले भी बजरंग बली को आदिवासी बताने को लेकर विधायक काकोडिया विवादों में रहे है।

Facebook



