Seoni news: खेलने कूदने की उम्र में ऐसी गलती कर बैठे नाबालिग, कर दिया ऐसा खौफनाक कांड, जानकर कांप जाएंगी रूह
खेलने कूदने की उम्र में ऐसी गलती कर बैठे नाबालिग, कर दिया ऐसा खौफनाक कांड, जानकर कांप जाएंगी रूह minors doing such a mistake
Three minors together killed a minor, dumped the dead body in a sack
Three minors together killed a minor: सिवनी। जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां तीन नाबालिगों ने मिलकर एक नाबालिग को मौत को घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने बोरी में भरकर फेंक दिया। तीन नाबालिगों ने पेशेवर अपराधियों की तरह जघन्य अपराध किया है। इस वारदात के बाद यह सोचने को मजबूर कर दिया है कि समाज कहां जा रहा है। खेलने कूदने की उम्र वाले बच्चे हत्या जैसी जघन्य वारदात क्यों करने लगे हैं।
read more: बारात में झूमकर नाच रहा था घोड़ा, फिर दूल्हे के साथ जो हुआ..देखकर फटी रह गई बारातियों की आंखें
बता दें कि घटना जिले के बरघाट थाने के मगरकठा गांव की है। जानकारी के अनुसार आरोपी मृतक की बहन से छेड़छाड़ करते थे, जिसका मृतक ने विरोध किया था। आरोपियों ने नाबालिग को बेदर्दी के साथ मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने चाकू और साइकिल की चेन से नाबालिग की हत्या कर दी। हत्या कर आरोपी नाबालिगों ने बोरी में भर कर मृतक की लाश को ठिकाने लगाने का प्रयास किया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। सिवनी से अंकित रजक की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



