Sex Racket : सेक्स रैकेट की सूचना पर पहुंची पुलिस, दरवाजा खुला तो इस हाल में मिले युवक-युवती
Sex Racket: दुकान के भीतर एक बेड भी लगा हुआ था। संदिग्ध परिस्थिति में युवक-युवती को पाए जाने पर दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले में पूछताछ की जा रही है।
Sex Racket busted in Ujjain
- एक युवक और युवती को संदिग्ध हालत में पकड़ा
- तीसरी मंजिल पर स्थित दुकान नंबर 301 पर कार्रवाई
- सेक्स रैकेट संचालित होने की जानकारी
उज्जैन: Sex Racket busted in Ujjain, उज्जैन के मुनि नगर के सामने, दो तालाब के पास स्थित महाकाल ट्रेजर नामक कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को नीलगंगा थाना पुलिस ने छापा मारकर कार्रवाई करते हुए एक युवक और युवती को संदिग्ध हालत में दबोच लिया है। पुलिस को कई दिनों से यहां सेक्स रैकेट संचालित होने की जानकारी मिल रही थी।
बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर नीलगंगा थाना पुलिस ने कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर स्थित दुकान नंबर 301 पर कार्रवाई की। जब पुलिस पहुंची, तो दुकान का दरवाजा अंदर से बंद था। अंदर प्रवेश करने पर पुलिस को एक युवक और एक युवती मिले। दुकान के भीतर एक बेड भी लगा हुआ था। संदिग्ध परिस्थिति में युवक—युवती को पाए जाने पर दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले में पूछताछ की जा रही है।
क्राइम रिकॉर्ड की भी जांच जारी
Sex Racket busted in Ujjain, थाना प्रभारी तरुण कुरील के अनुसार दुकान नंबर 301 में एक युवक और युवती संदिग्ध अवस्था में मिले हैं। दोनों के क्राइम रिकॉर्ड की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी तरुण कुरील, उपनिरीक्षक वर्षा सोलंकी, प्रधान आरक्षक कपिल राठौर, मुकेश चौहान, आरक्षक पुष्पराज सिंह और दीपक दिनकर उपस्थित रहे।
इन्हे भी पढ़ें:
- Seema kushwaha : अब बंद कर दो बददुआ देना मैं बर्बाद हो चुकी हूं…, सोशल मीडिया से नेता बनी सीमा ने क्यों कही ये बात?
- IAS Santosh Verma: बेटी को लेकर IAS के विवादित बयान पर भड़का ब्राह्मण समाज, पूरे प्रदेश में शुरू हुआ उग्र प्रदर्शन, तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया
Sex Power: सेक्स पावर बढ़ाने के लिए ले डाली 48 लाख की दवा, इंजीनियर साहब की खतरे में पड़ी जान!

Facebook



