Shajapur Liquor Smuggling: 84 लाख की अंग्रेजी शराब ट्रक कैप्सूल में छुपाकर ले जा रहे थे तस्कर, फिल्मी अंदाज़ में पुलिस ने किया भंडाफोड़
84 लाख की अंग्रेजी शराब ट्रक कैप्सूल में छुपाकर ले जा रहे थे तस्कर...Shajapur Liquor Smuggling: Smugglers were carrying English liquor
Shajapur Liquor Smuggling | image Source | IBC24
- उकावता पुलिस को बड़ी सफलता,
- अवैध अंग्रेज़ी शराब सहित ट्रक कैप्सूल जब्त,
- 84 लाख की अवैध शराब के साथ आरोपी दबोचा,
शाजापुर: Shajapur Liquor Smuggling: जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत उकावता चौकी पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक कैप्सूल को नेशनल हाईवे पर रोका जिसमें भारी मात्रा में अवैध अंग्रेज़ी शराब का परिवहन किया जा रहा था।
Shajapur Liquor Smuggling: मिली जानकारी के अनुसार सारंगपुर की दिशा से एक ट्रक कैप्सूल में शराब ले जाई जा रही थी। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए देर रात लगभग 12:05 बजे हाईवे पर नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद जब संदिग्ध ट्रक कैप्सूल मौके पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे रोका और चालक से पूछताछ की।
Shajapur Liquor Smuggling: पूछताछ में चालक ने ट्रक में शराब होने की बात स्वीकार की, लेकिन परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए उसकी तलाशी ली जिसमें कुल 245 पेटी और 25 बोतल अंग्रेज़ी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 84,45,000 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है तथा ट्रक कैप्सूल को भी पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है।

Facebook



