Shajapur Viral Video: गोवंश तस्करी करते पकड़े गए दो युवक, गोरक्षकों ने की पिटाई, पेड़ से बांधकर सौंपा पुलिस को, वीडियो हुआ वायरल

गोवंश तस्करी करते पकड़े गए दो युवक, गोरक्षकों ने की पिटाई, पेड़ से बांधकर सौंपा पुलिस को...Shajapur Viral Video: Two youths caught smuggling

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 01:42 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 01:42 PM IST

Shajapur Viral Video | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • शाजापुर में गोवंश तस्करों की पकड़कर पिटाई,
  • पेड़ से बांधकर सौंपा पुलिस को,
  • पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,

शाजापुर/रिपोर्टर आफताब अली: Shajapur Viral Video:  गो रक्षा टीम ने दो गोवंश तस्कर को पकड़कर की जमकर पिटाई घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने इस मामले पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। नेशनल हाईवे 52 पर गोवंश तस्करी की सूचना मिलने पर गो रक्षक टीम मौके पर पहुंची एवं दो तस्करों को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्करों ने नेशनल हाईवे से गोवंश की तस्करी करने की कोशिश की थी।

Read More : Bhilai Suicide News: 2 महीने की गर्भवती नवविवाहिता ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव 

Shajapur Viral Video:  गो रक्षक टीम ने दोनों तस्करों की जमकर पिटाई की और बाद में उन्हें एक पेड़ से बांध कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गो रक्षक टीम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नेशनल हाईवे 52 पर गोवंश की तस्करी करने वाले हैं।

Read More : Muslims Reservation on Awas Yojana : सरकार ने बढ़ाया इस योजना के लिए मुस्लिम समुदाय का आरक्षण.. 10 से बढ़ाकर किया गया 15 प्रतिशत.. शुरू हुई बयानबाजी

Shajapur Viral Video:  इस सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर दो तस्करों को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्करों की पहचान भादर लोहार खरगोन, जितेंद्र भिलाला खंडवा निवासी के रूप में हुई है पुलिस ने बताया कि गोवंश तस्करी के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

गो तस्करी मामला शाजापुर में कब हुआ?

शाजापुर में यह गो तस्करी मामला नेशनल हाईवे 52 पर हाल ही में सामने आया है, जिसकी पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है।

गो रक्षक टीम ने शाजापुर में क्या कार्रवाई की?

गो रक्षक टीम ने दो गो तस्करी मामले के आरोपियों को पकड़ा, उनकी पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया।

शाजापुर गो तस्करी केस में पकड़े गए आरोपियों के नाम क्या हैं?

इस गो तस्करी मामले में भादर लोहार (खरगोन) और जितेंद्र भिलाला (खंडवा) को पकड़ा गया है।

क्या शाजापुर गो तस्करी मामले में कोई वीडियो सामने आया है?

हाँ, इस गो तस्करी मामला से संबंधित एक वीडियो सामने आया है जिसमें पिटाई की घटना कैद हुई है।

पुलिस ने शाजापुर गो तस्करी केस में क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने गो तस्करी मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।