Muslims Reservation on Awas Yojana : सरकार ने बढ़ाया इस योजना के लिए मुस्लिम समुदाय का आरक्षण.. 10 से बढ़ाकर किया गया 15 प्रतिशत.. शुरू हुई बयानबाजी

इस मुद्दे पर भाजपा ने कांग्रेस की सरकार पर तीखा हमला बोला है। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता अरुण साव ने कहा कि, "जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वह तुष्टीकरण की राजनीति करती है।

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 01:09 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 01:16 PM IST

Reservation of Muslim community increased for housing schemes || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस सरकार ने मुस्लिम आरक्षण को 10 से 15 प्रतिशत किया।
  • सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए लिया गया निर्णय।
  • भाजपा ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।

Reservation of Muslim community increased for housing schemes: बेंगलुरु: सिद्धारमैय्या की अगुवाई वाली राज्य की कांग्रेस सरकार ने आवासीय योजना के लिए मुस्लिम समुदाय के आरक्षण में इजाफा किया है। समुदाय को पहले मिल रहे 10 फ़ीसदी आरक्षण की जगह अब 15 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया जाएगा। इस तरह इसमें 5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है। यह निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।

Read More: Petrol-Diesel Today Price: पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी.. महंगाई से जूझ रहे जनता को लगा बड़ा झटका, जानें क्या है नई दरें

राज्य के कानून और संसदीय कार्य मंत्री एच.के. पाटिल इस मीटिंग के बाद मीडिया हुए और उनसे बातचीत की। उन्होंने बताया कि, ‘यह निर्णय सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने और वंचित समुदायों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के हालिया सर्वेक्षणों के आधार पर मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या और उनकी आवासीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह आरक्षण बढ़ाया गया है।’

सरकार की तरफ से यह भी बताया गया कि, यह आरक्षण डॉ अम्बेडकर आवासीय योजना समेत अन्य आवासीय योजना के लिए लागू होगा। पहले से आरक्षण प्रावधान होने की वजह से इसके लिए कोई विशेष कानून की आवशयकता नहीं है।

 

भाजपा हुई हमलावर

इस मुद्दे पर भाजपा ने कांग्रेस की सरकार पर तीखा हमला बोला है। भाजपा के फायरब्रांड नेता और पुरी से सांसद संबित पात्रा ने कहा कि, “कर्नाटक मंत्रिमंडल द्वारा कल आवास योजनाओं में मुस्लिम आरक्षण पारित करना इस बात का आदर्श उदाहरण है कि संविधान को जेब में रखने वाले लोग किस तरह संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के लिए संविधान धार्मिक तुष्टीकरण के बाद दूसरे स्थान पर है।”

Reservation of Muslim community increased for housing schemes: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता अरुण साव ने कहा कि, “जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वह तुष्टीकरण की राजनीति करती है। समाज को बांटना उनकी राजनीतिक विचारधारा का हिस्सा है।” उन्होंने कहा, “भारत सरकार और राज्य सरकार ईरान में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए मिलकर काम कर रही है।”

Read Also: UP Attempted Rape: मासूम को घर में अकेली देख डोली युवक की नीयत, बच्ची के शोर मचाने पर दौड़कर आए ग्रामीण, फिर दरिंदे के साथ जो हुआ… 

प्रश्न 1: मुस्लिम समुदाय के लिए आवासीय योजना में आरक्षण कितना किया गया है?

उत्तर: पहले मुस्लिम समुदाय को 10% आरक्षण दिया जा रहा था, जिसे अब बढ़ाकर 15% कर दिया गया है। यानी इसमें 5% की बढ़ोतरी की गई है।

प्रश्न 2: यह आरक्षण किन योजनाओं पर लागू होगा?

उत्तर: यह आरक्षण डॉ. अम्बेडकर आवासीय योजना सहित अन्य राज्य सरकार की सभी आवासीय योजनाओं पर लागू होगा।

प्रश्न 3: क्या इस आरक्षण वृद्धि के लिए कोई नया कानून लाया गया है?

उत्तर: नहीं, पहले से आरक्षण का प्रावधान होने के कारण इस निर्णय के लिए कोई विशेष कानून लाने की आवश्यकता नहीं है। यह कैबिनेट बैठक में लिया गया निर्णय है।