Reservation of Muslim community increased for housing schemes || Image- IBC24 News File
Reservation of Muslim community increased for housing schemes: बेंगलुरु: सिद्धारमैय्या की अगुवाई वाली राज्य की कांग्रेस सरकार ने आवासीय योजना के लिए मुस्लिम समुदाय के आरक्षण में इजाफा किया है। समुदाय को पहले मिल रहे 10 फ़ीसदी आरक्षण की जगह अब 15 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया जाएगा। इस तरह इसमें 5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है। यह निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।
राज्य के कानून और संसदीय कार्य मंत्री एच.के. पाटिल इस मीटिंग के बाद मीडिया हुए और उनसे बातचीत की। उन्होंने बताया कि, ‘यह निर्णय सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने और वंचित समुदायों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के हालिया सर्वेक्षणों के आधार पर मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या और उनकी आवासीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह आरक्षण बढ़ाया गया है।’
सरकार की तरफ से यह भी बताया गया कि, यह आरक्षण डॉ अम्बेडकर आवासीय योजना समेत अन्य आवासीय योजना के लिए लागू होगा। पहले से आरक्षण प्रावधान होने की वजह से इसके लिए कोई विशेष कानून की आवशयकता नहीं है।
Bengaluru, Karnataka: On the decision of Karnataka Government to increase reservation for Muslim community from 10% to 15% in various housing schemes of the state, Minister G. Parmeshwar says, “This reservation is not based on religion, but on need. It’s not about 5 percent, 15… pic.twitter.com/yhWWKTgCcD
— IANS (@ians_india) June 20, 2025
इस मुद्दे पर भाजपा ने कांग्रेस की सरकार पर तीखा हमला बोला है। भाजपा के फायरब्रांड नेता और पुरी से सांसद संबित पात्रा ने कहा कि, “कर्नाटक मंत्रिमंडल द्वारा कल आवास योजनाओं में मुस्लिम आरक्षण पारित करना इस बात का आदर्श उदाहरण है कि संविधान को जेब में रखने वाले लोग किस तरह संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के लिए संविधान धार्मिक तुष्टीकरण के बाद दूसरे स्थान पर है।”
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha | “… The Karnataka Cabinet passing the Muslim reservation in housing schemes yesterday is a perfect example of how the people who keep the Constitution in their pockets are tearing the Constitution to pieces… For the Congress Party and the Gandhi… pic.twitter.com/0eeELLOE7n
— ANI (@ANI) June 20, 2025
Reservation of Muslim community increased for housing schemes: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता अरुण साव ने कहा कि, “जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वह तुष्टीकरण की राजनीति करती है। समाज को बांटना उनकी राजनीतिक विचारधारा का हिस्सा है।” उन्होंने कहा, “भारत सरकार और राज्य सरकार ईरान में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए मिलकर काम कर रही है।”
#WATCH रायपुर: कर्नाटक सरकार ने विभिन्न आवास योजनाओं के तहत अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण 10 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वह तुष्टीकरण की राजनीति करती है। समाज को बांटना उनकी राजनीतिक विचारधारा का… pic.twitter.com/fty9lmk2qq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2025