Sheopur News: बाल-बाल बचे श्रद्धालु, दुर्गा पंडाल में अचानक लगी आग, भागकर बचाई अपनी जान
Sheopur News श्योपुर में माता की पंडाल में लगी आग, पंडाल में आग लगने का कारण अज्ञात, आग लगने सामान जलकर हुआ खाक
Sheopur News
Sheopur News: श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में उस वक्त हड़कंप मच गई जब भक्तों से भरे एक पंडाल में अचानकर भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग बढ़ती गई। जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई। आग देख लोग यहां से वहां भागते हुए नजर आए। लोगों ने भागकर अपनी जान आग से बचाई। गनिमत ये रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
Sheopur News: मामला कोतवाली थाना के पंडित पाड़ा के पास की बताई जा रही है। यहां माता के पंडाल में आग लगने का कारण तो फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। लेकिन इस आग में पंडाल में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि आग की चपेट में देवी मां की मुर्ती भी आई।
ये भी पढ़ें- Indore Crime News: ड्रग्स इन बुर्का! तस्करी करती महिला को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- Gold Price Today: अगर करवाचौथ पर बना रहे है सोना खरीदने का मन, तो देख लें क्या है बाजार में 10 ग्राम का भाव

Facebook



