श्योपुर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित 10वीं की परीक्षा में आज सामान्य अंग्रेजी के पेपर में पायल नाम की छात्रा उस वक़्त बेहोश हो गयी, जब वह स्कूल सेंटर अल्फा में एक्जाम दे रही थी। जैसे ही इस मामले की सूचना तहसील को मिली तो वह तत्काल अपनी गाड़ी में छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे और उपचार करवाया।
उपचार के बाद तहसीलदार ने छात्रा को वापस परीक्षा केंद्र पर छोड़ा। और जो बचा हुआ समय था उसमें एग्जाम दिलवाया। इस पूरे मामले में तहसीलदार ने ततपरता दिखादे हुए छात्रा को अपनी ही गाड़ी से अस्पताल में भर्ती कराया और वहीं खड़े रहकर इलाज भी कराया। इतना ही नहीं इलाज के बाद वापस परीक्षा केंद्र भी छोड़ा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Khandwa News : MP में फिर चला शिवराज मामा का…
4 hours ago