Sheopur News: ईरानी गैंग का शातिर बदमाश गिरफ्तार, प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में ऐसी वारदातों को देता था अंजाम
ईरानी गैंग का शातिर बदमाश गिरफ्तार, प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में ऐसी वारदातों को देता था अंजाम Vicious crook of Irani gang arrested
Vicious crook of Irani gang arrested
Vicious crook of Irani gang arrested: श्योपुर। शहर के पाली रोड स्थित सरिए की दुकान से ढाई लाख रुपए पार करने वाले आरोपी काे पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी को राजस्थान के अटरू जिला बारां छबडा हाईवे से गिरफ्तार किया गया है । शातिर बदमाश ईरानी गैंग का सदस्य है, जो मध्यप्रदेश सहित दूसरे राज्यों में भी चोरीए लूट और हत्या जैसी गंभीर वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ ही ढाई लाख की रकम भी बरामद कर ली है।
Read more: खुले में शौच करने गई महिला की दर्दनाक मौत, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
खासबात यह है कि आरोपी ने यह वारदात सगाई के बाद के खर्चे मेंटेन करने के लिए की थी और चुराई गई रकम को गुना में ससुर और साले के पास रख दिया था। ईधर कॉंग्रेस विधायक ने पुलिस को वसूली ओर सिर्फ आराम से बैठकर समय निकालने वाली उपाधी दी है क्यों कि इस छोटी लूट को तो ट्रेस कर लिया लेकिन विजयपुर में व्यापारी से 10 लाख की लूट का कोई भी सुराग नहीं मिला है। ऐसे में व्यापारी और जनता डरे हुए हैं, वहीं विजयपुर में हुई व्यापारी से लूट के मामले में व्यपारी ओर जनता में रोस है।

Facebook


