MLA Balmukund Acharya Statement: ‘ताजमहल में शिव मंदिर और कुतुब मीनार में जैन मंदिर निकलेगा’ धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में शामिल हुए विधायक बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान
MLA Balmukund Acharya Statement: 'ताजमहल में शिव मंदिर और कुतुब मीनार में जैन मंदिर निकलेगा' धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में शामिल हुए विधायक बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान
विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा ताजमहल में शिव मंदिर और कुतुब मीनार में जैन मंदिर निकलेगा/ Image Credit: Social Media X
निवाड़ी: MLA Balmukund Acharya Statement बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा लगातार जारी है। आज यात्रा के आठवें दिन BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य भी शामिल हुए। इस दौरान राजस्थान के भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान सामने आया है। अजमेर दरगाह के सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि सरवर चिश्ती आतंकी है, आतंकवादियों को सपोर्ट करता है। अगर मंदिरों में कोई मस्जिद हो तो बताओ, इनकी मस्जिदों में है, तो हम जांच करवा रहे हैं।
MLA Balmukund Acharya Statement इससे पहले विधायक बालमुकुंद आचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब से अयोध्या में प्रभु राम विराजमान हुए हैं, तब से ऐसा लग रहा है कि रामराज की स्थापना देश में हो रही है। हमारा इतिहास 1200 साल पुराना है जो संघर्ष भरा रहा है। अब अपनी संस्कृति को बचाने के लिए निकले हुए हैं, आज एक डेढ़ लाख आदमी इस यात्रा में नज़र आ रहे हैं। मुगलों ने अंग्रेजों ने जो जात-पात में बांटा रखा था, उसे मिटाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने अजमेर दरगाह के सर्वे पर कहा कि सरवर चिश्ती आतंकी है, आतंकवादियों को सपोर्ट करता है। अगर मंदिरों में कोई मस्जिद हो तो बताओ, इनकी मस्जिदों में है, तो हम जांच करवा रहे हैं। जांच से दर्द इसलिए हो रहा है क्योंकि कहीं ख्वाजा की जांच में शिव मंदिर न निकल आएं। ताजमहल में शिव मंदिर निकलेगा, कुतुब मीनार की जांच में जैन मंदिर निकलेगा।
इससे पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री अजमेर दरगाह के सर्वे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, सर्वे होना चाहिए, बिलकुल होना चाहिए। हमारी यात्रा बहुत अच्छी चल रही है। प्रारंभ अच्छे से हुआ है, आगे के कूच कर रहे हैं, लेकिन हिंदू राष्ट्र से पहले, हिंदू बनाना जरूरी है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, हमने हिंदुओं से कहा है ‘हिंदुओं चादर फादर की जरूरत नहीं है। दूसरों को बाप मत कहो, अपने को बाप दादा कहो।
बागेश्वर बाबा ने कहा कि, अभी हिंदू एक नहीं है, आप जैसे लोग एक नहीं हैं। जातीपात है, बुंदेलखंड में खत्म हो रही है, लेकिन देश में खत्म करना है। इतना ही नहीं धीरेंद्र शास्त्री ने तो ये तक कह दिया की मेरी यात्रा अनवरत है, जिन्दगी भर चलती रहेंगी। जिस हिन्दू का जमीर जिंदा होगा, वह यात्रा में शामिल होगा।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



