Shivpuri Conversion News: पटवारी और 4 शिक्षक मिलकर यहां चला रहे थे धर्मांतरण रैकेट! लोगों को सरकारी नौकरी सहित इन सुविधाओं का देते थे झांसा, अब पहुंचे सलाखों के पीछे
पटवारी और 4 शिक्षक मिलकर यहां चला रहे थे धर्मांतरण रैकेट! Shivpuri Conversion News: Patwari and 4 teachers were running conversion racket
Shivpuri Conversion News. Image Source- IBC24
शिवपुरी। Shivpuri Conversion News मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अगरा गांव में धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग भोले-भाले लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। हैरानी की बात यह है कि इस काम में सरकारी कर्मचारियों की संलिप्तता भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Shivpuri Conversion News पुलिस के अनुसार एक पटवारी और चार शिक्षक मिलकर पहले तो भोले-भाले लोगों को प्रलोभन देकर अपने झांसे में लेते थे। आरोपियों ने लोगों को शिक्षा, नौकरी, विवाह और 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि मामले की अगली कार्रवाई और सख्त जांच जारी है।
चर्च पर चला था बुलडोजर
Shivpuri Conversion News बता दें कि घटना से एक दिन पहले ही गांव में अवैध रूप से संचालित एक चर्च पर बुलडोजर चलाकर उसका ढांचा गिरा दिया गया था। इस कार्रवाई के पीछे शासन की ओर से अवैध निर्माण हटाने का आदेश बताया गया था। मामले में बजरंग दल ने भी आरोप लगाया था कि गांव में धर्मांतरण किया जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें:
- OYO IPO: खुलने वाला है OYO का IPO, 6650 करोड़ रुपये जुटाने की मिली मंजूरी, निवेशकों की हो सकती है बल्ले-बल्ले!
- Income Tax Refund: रिफंड को लेकर इनकम टैक्स से आ रहे ये मैसेज, तो हो जाएं सावधान! नहीं तो अटक सकता है आपका पैसा!
- BSF Recruitment 2025: क्या आप 10वीं पास हैं? तो BSF में निकली बंपर भर्ती, सैलरी 69,000 रुपये तक, ऐसे करें मिनटों में अप्लाई

Facebook



